Karnataka Beat Vidarbha, Vijay Hazare Trophy 2024-25 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में ने को कर्नाटक ने विदर्भा को 36 रनों से हराया, पांचवीं बार खिताब पर किया कब्जा; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
कर्नाटक (Photo Credits: Twitter)

Karnataka vs Vidarbha, Vijay Hazare Trophy 2024-25 Final Match Scorecard: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (Vijay Hazare Trophy 2024-25) का मुकाबला कर्नाटक क्रिकेट टीम (Karnataka Cricket Team) बनाम विदर्भा क्रिकेट टीम (Vidarbha Cricket Team) के बीच आज यानी 18 जनवरी को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह फाइनल मुकाबला वडोदरा (Vadodara) के कोटाम्बी स्टेडियम (Kotambi Stadium) में खेला गया. फाइनल मुकाबले में कर्नाटक ने विदर्भा को 36 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही कर्नाटक ने पांचवीं बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया हैं. इस टूर्नामेंट में कर्नाटक मयंक अग्रवाल (Mayank Agarawal) की कमान के हाथों में थीं. जबकि, विदर्भा की अगुवाई जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) कर रहे थे. Team India Squad For Champions Trophy 2025: DSP मोहम्मद सिराज का टीम से कटा पत्ता, चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिली जगह; सामने आई यह बड़ी वजह

यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड:

फाइनल मुकाबले में विदर्भा के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 23 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. कर्नाटक की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 348 रन बनाए. कर्नाटक की तरफ से स्मरण रविचंद्रन ने सबसे ज्यादा 101 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान स्मरण रविचंद्रन ने 92 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के लगाए. स्मरण रविचंद्रन के अलावा ने अभिनव मनोहर 79 रन और कृष्णन श्रीजीत 78 रन बनाए.

दूसरी तरफ, विदर्भा की टीम को यश ठाकुर ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. विदर्भा की ओर से दर्शन नालकंडे और नचिकेत भुते ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. दर्शन नालकंडे और नचिकेत भुते के अलावा यश ठाकुर और यश कदम ने एक-एक विकेट लिए. विदर्भा की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 349 रन बनाने थे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी विदर्भा की टीम का आगाज भी निराशाजनक रहा और 32 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. विदर्भा की पूरी टीम 48.2 ओवरों में महज 312 रन बनाकर सिमट गई. विदर्भा की तरफ से ध्रुव शौरी ने सबसे ज्यादा 110 रनों की उम्दा पारी खेली. इस शानदार पारी के दौरान ध्रुव शौरी ने 111 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्के लगाए. ध्रुव शौरी के अलावा हर्ष दुबे ने 63 रन बटोरे.

वहीं, कर्नाटक की टीम को अभिलाष शेट्टी ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. कर्नाटक की ओर से वासुकी कौशिक, प्रिसिध कृष्णा और अभिलाष शेट्टी ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. वासुकी कौशिक, प्रिसिध कृष्णा और अभिलाष शेट्टी के अलावा हार्दिक राज ने एक विकेट चटकाए.