Team India Milestone: टीम इंडिया ने इंग्लैंड में 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास, ये खास कारनामा करने वाली बनी पहली टीम
टीम इंडिया(Photo Credits: X/ @BCCI)

India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 टेस्ट सीरीज (Test Series) का पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई (बुधवार) से लंदन(London ) के केनिंग्टन ओवल(Kennington Oval) में खेला रहा हैं. निर्णायक टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की हालत पहले दिन के खेल के बाद बेहद नाजुक नजर आ रही है. केनिंग्टन ओवल की हरियाली से सजी पिच पर इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया, जिसका फायदा मेज़बान गेंदबाज़ों ने बखूबी उठाया और पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत को 204/6 पर रोक दिया. कंधे की चोट के चलते भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हुए क्रिस वोक्स, पहले दिन हुए थे चोटिल

हालांकि, इस मुश्किल घड़ी में करुण नायर ने मोर्चा संभाला और 52 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को पूरी तरह ढहने से बचाया. इस पारी में उन्होंने संयम, तकनीक और साहस का बेहतरीन उदाहरण पेश किया. नायर अब भी क्रीज़ पर डटे हुए हैं और भारत को 300 रन के आंकड़े तक पहुंचाने की उम्मीद उन्हीं पर टिकी है.

बल्लेबाज़ चमके, लेकिन टीम पिछड़ गई

इस सीरीज़ में भारत के टॉप-5 में से चार बल्लेबाज़ों का नाम सबसे ऊपर है, लेकिन टीम 2-1 से पीछे चल रही है. शुभमन गिल ने नौ पारियों में 743 रन बनाए हैं, जिनमें चार शतक शामिल हैं. उनके अलावा केएल राहुल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने भी 400 से ज़्यादा रन बनाए हैं. इसके बावजूद भारत ने लीड्स और लॉर्ड्स टेस्ट गंवा दिए, जिससे सीरीज़ में पिछड़ गया. यह दर्शाता है कि टीम ने निर्णायक मौकों पर खुद को साबित नहीं किया और दबाव में चूक की. बल्लेबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के बावजूद अगर जीत नहीं मिलती, तो जाहिर है टीम रणनीति और मानसिकता दोनों के स्तर पर चूक रही है.

ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी बना

ओवल टेस्ट की पहली पारी के दौरान भारत ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. यह भारत अब इंग्लैंड की धरती पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक रन बनाने वाली विदेशी टीम बन गया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम था, जिसने 2003 में 3,088 रन बनाए थे. भारत ने अब तक 3,198 रन बना लिए हैं और सीरीज़ में अभी डेढ़ पारी बाकी है.

पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ में इंग्लैंड में सबसे अधिक रन बनाने वाली विदेशी टीमें:

टीम रन वर्ष
भारत 3,198* 2025
दक्षिण अफ्रीका 3,088 2003
वेस्ट इंडीज 3,041 1976
ऑस्ट्रेलिया 3,014 1934
ऑस्ट्रेलिया 2,858 1948

चौथे टेस्ट में खराब फॉर्म के कारण करुण नायर को बाहर कर दिया गया था, लेकिन कप्तान गौतम गंभीर ने ओवल टेस्ट में रणनीतिक सूझबूझ दिखाते हुए नायर को एक और मौका दिया. उन्होंने शार्दुल ठाकुर की जगह अतिरिक्त बल्लेबाज़ खिलाने का फैसला लिया, और वह दांव पूरी तरह सफल रहा. नायर ने जिस जुझारूपन से पारी को संभाला, वह टीम के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है.