Team India Squad For Champions Trophy 2025: DSP मोहम्मद सिराज का टीम से कटा पत्ता, चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिली जगह; सामने आई यह बड़ी वजह
Mohammed Siraj (Photo: X)

India's Squad For ICC Champions Trophy 2025 Announced: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का महाकुंभ धीरे-धीरे नजदीक आ रही है. इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होगी. यह बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक खेला जाएगा. टूर्नामेंट की मेज़बानी पाकिस्तान (Pakistan) और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) मिलकर करेंगे. उससे पहले, इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को वनडे सीरीज खेलनी हैं, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों को इस बड़े टूर्नामेंट से पहले प्रैक्टिस करने को मिलेगा. बीसीसीआई ने आज यानी 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया हैं. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड वनडे के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया लेकिन अगर फिट रही रहते है, तो हर्षित राणा (Harshit Rana) वनडे सीरीज खेलेंगे, शुभमन गिल (Shubman Gill) को चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड वनडे के लिए उप-कप्तान नियुक्त किया गया. Team India Squad For Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में इन बल्लेबाजों पर BCCI ने खेला बड़ा दाव, यहां जानें इन धुरंधरों के वनडे रिकॉर्ड

भारतीय टीम के सभी मैच यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे. यदि भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है, तो ये मुकाबले भी दुबई में ही होंगे. हालांकि, यदि भारत इन मैचों में क्वालीफाई नहीं करता है, तो ये मैच पाकिस्तान के लाहौर में आयोजित किए जाएंगे. इस बार चनकर्ताओं रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे बल्‍लेबाजों पर चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का भरोसा जताया है. क्‍या ये सभी दिग्गज बल्‍लेबाज चैंपियंस ट्रॉफी में सेलेक्‍टर्स और भारतीय फैंस की उम्‍मीदों पर खरे उतर पाएंगे?

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी दोनों में मौका नहीं दिया गया है. मोहम्मद सिराज की जगह अर्शदीप सिंह को चुना गया है. अर्शदीप सिंह के अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालते नजर आएंगे. इसके अलावा टीम में 4 स्पिन गेंदबाज हैं.

मोहम्मद सिराज को लेकर कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा बयान

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को लेकर कहा कि जसप्रीत बुमराह को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. ऐसे में हम एक ऐसे गेंदबाज को रखना चाहते थे जो शुरुआत और आखिरी के ओवरों में असरदार हो. मोहम्मद शमी की वापसी हो गई है. मोहम्मद सिराज नई गेंद से अच्छा करता है, लेकिन गेंद पुरानी होने के बाद उनका असर कम हो जाता है. यही कारण है कि टीम में केवल तीन तेज गेंदबाज है. इसके अलावा हमने ऑलराउंडर पर भरोसा जताया है.

साल 2022 से सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं मोहम्मद सिराज

बता दें कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मोहम्मद सिराज का फॉर्म शानदार रहा है. साल 2022 से मोहम्मद सिराज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. मोहम्मद सिराज ने 43 मैच की 42 पारियों में 22.97 की औसत से 71 विकेट अपने नाम किए हैं. मोहम्मद सिराज ने 5.11 की शानदार इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है. इस दौरान मोहम्मद सिराज ने ने 2 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं. मोहम्मद सिराज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/21 का रहा है.