Kumar Dharmasena Video: लंदन में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट में हुई बड़ी बेईमानी? अंपायर ने DRS से पहले किया इशारा; देखें वायरल वीडियो
कुमार धर्मसेना (Photo Credit: X Formerly Twitter)

England National Cricket Team vs India National Cricket Team, 5th Test Match 2025 Day 2: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पांचवां और आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन (London) के केनिंगटन ओवल (Kennington Oval) में खेला जा रहा हैं. चौथा टेस्ट मुकाबला ड्रा पर समाप्त हुआ था. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई हुई हैं. इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन का खेल ख़त्म होने तक टीम इंडिया ने 64 ओवर में चार विकेट खोकर 204 रन बना लिए थे. करुण नायर नाबाद 52 रन और वॉशिंगटन सुंदर नाबाद 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. आज यानी 1 अगस्त को दूसरे दिन का खेल खेला जाएगा. इस बीच पांचवें टेस्ट मैच के दौरान श्रीलंका के अंपायर कुमार धर्मसेना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कुमार धर्मसेना के ऊपर आरोप ये है कि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाड़ियों को डीआरएस लेने से ठीक पहले इशारा करके क्रिकेट के नियमों का उल्लंघन किया है. अब फैंस अंपायर की निष्पक्षता पर सवाल उठा रहे हैं. यह भी पढ़ें: DPL 2025 Live Streaming In India: कल से शुरू हो रहा दिल्ली प्रीमियर लीग का महाकुंभ, एक क्लिक पर जानें मेगा टूर्नामेंट के लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट की पूरी जानकारी

जानें पूरा मामला

यह विवाद टीम इंडिया की पहली पारी के दौरान उस व्यक्त हुआ जब साई सुदर्शन बल्लेबाजी करते समय इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग का सामना कर रहे थे. जोश टंग की एक गेंद साई सुदर्शन के पैड पर आकर लगी और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अपील की, लेकिन अंपायर कुमार धर्मसेना ने नॉट आउट करार दिया. जिसके बाद इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने डीआरएस ला इस्तेमाल नहीं किया.

हालांकि, इसके बाद जो रीप्ले में साफ नजर आया कि गेंद साई सुदर्शन के बल्ले को हल्का छूते हुए पैड से टकराई थी. यानी, अगर इंग्लैंड ने DRS लिया होता तो बल्लेबाज नॉटआउट दिए जा सकते थे.

कुमार धर्मसेना के इशाने खड़ा किया विवाद

सबसे बड़ा सवाल कुमार धर्मसेना के इशारे पर उठ रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अंपायर कुमार धर्मसेना ने गेंदबाज जोश टंग की तरफ देखने के दौरान हल्के से हाथ हिलाया. इस इशारे को 'एज' का संकेत माना जा रहा है.

जानें क्या हैं आईसीसी के नियम?

आईसीसी के नियमों के मुताबिक, डीआरएस फैसले से पहले अंपायर बल्लेबाज या गेंदबाज को कोई भी इशारा नहीं कर सकते. ऐसे में कुमार धर्मसेना की इस हरकत को फैंस ने 'अनफेयर असिस्टेंस' बताया. जिसके बाद ट्विटर पर कुमार धर्मसेना जमकर ट्रोल हुए.

नोट: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.