May Day 2024 Wishes in Hindi: हर साल एक मई को मई दिवस मनाया जाता है, जिसे मे डे (May Day), अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस (International Workers’ Day) और मजदूर दिवस (Labour Day) के तौर पर भी जाना जाता है. दुनिया भर में रहने वाले मजदूर वर्ग के लोगों के प्रति सम्मान और उनका आभार जताने के लिए मई दिवस को धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन पूरे विश्व के अलग-अलग हिस्सों में इसे विभिन्न नामों से मनाया जाता है, जिसका मकसद मजदूरों के प्रति सम्मान जाहिर करना है. अमेरिका और चीन जैसे देशों में इस दिवस को इंटरनेशनल वर्कर्स डे या लेबर डे के तौर पर मनाया जाता है, जबकि हिंदुस्तान में इसे अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के रूप में मनाया जाता है. भारत के दो राज्यों महाराष्ट्र (Maharashtra) और गुजरात (Gujarat) के लिए भी एक मई का दिन बेहद खास होता है, क्योंकि इस दिन महाराष्ट्र और गुजरात अपना-अपना राज्य स्थापना दिवस मनाते हैं.
मई दिवस या अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस दुनिया के विभिन्न हिस्सों में सार्वजनिक अवकाश के रूप में मनाया जाता है. इसमें चीन, बांग्लादेश, विभिन्न यूरोपीय देशों के साथ-साथ भारत भी शामिल है. इस दिन को सेलिब्रेट करने के अलावा शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान किया जाता है. ऐसे में आप भी इस अवसर पर इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस, वॉलपेपर्स के जरिए मई दिवस की बधाई दे सकते हैं.