VIDEO: बीवी मांग रही है ₹1 करोड़ का देहज, सरकारी नौकरी लगने पर बदल गया व्यवहार; कानपुर के युवक ने पुलिस से मांगी मदद
Representative Image Created Using AI

Kanpur Shocker: यूपी के कानपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. आमतौर पर दहेज से जुड़े मामले दूल्हे के परिवार के खिलाफ होते हैं, लेकिन इस बार कहानी बिल्कुल उलटी है. यहां एक पत्नी ने अपने पति से एक करोड़ रुपये की मांग की है. कानपुर के स्कूल संचालक बजरंग भदौरिया ने अपनी पत्नी लक्षिता सिंह और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बजरंग का कहना है कि उनकी शादी 2020 में दिल्ली की लक्षिता से हुई थी.

शादी के बाद सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन जब लक्षिता को दिल्ली में सरकारी स्कूल में नौकरी मिली, तो उनका व्यवहार बदल गया.

ये भी पढें: Atul Subhash Suicide Case: इंजीनियर आत्महत्या मामले में अदालत ने मृतक के पिता से पुत्रवधू की हिरासत के बारे में जवाब मांगा

पति से एक करोड़ रुपये की मांग!

क्या है मामला?

पति का आरोप है कि नौकरी लगने के बाद लक्षिता ने कानपुर में रहना बंद कर दिया और अपने मायके चली गई. इसके बाद उसने बजरंग के सामने शर्त रख दी कि अगर वह उसके साथ रहना चाहता है, तो उसे एक करोड़ रुपये देने होंगे.

ससुराल वालों की धमकी

बजरंग ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी के साथ उसके ससुर और साले भी धमकियां दे रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक डेढ़ करोड़ रुपये नहीं मिलेंगे, वे लक्षिता को ससुराल नहीं भेजेंगे. इसके अलावा, अगर बजरंग ने दबाव बनाने की कोशिश की, तो वे उसे दहेज प्रथा के झूठे केस में फंसा देंगे.

पुलिस में शिकायत

इस मामले को लेकर बजरंग ने नौबस्ता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. उनका कहना है कि ससुर और साले ने उनके साथ मारपीट भी की. पुलिस अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.