
Viral Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पूरे देशभर से लोग पहुंच रहे है. इसको लेकर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से ज्यादातर लोग महाकुंभ में पहुंच रहे है. लेकिन कई बार ऐसे वीडियो सामने आ रहे है,जो व्यवस्था बयां करते है. कुछ दिन पहले झांसी के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान महाकुंभ जानेवाले कुछ यात्री ट्रेन की ट्रैक पर गिर गए थे, जिस दौरान काफी अफरा तफरी और भगदड़ जैसे हालात हो गए थे. सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियो वायरल भी हुए थे. गनीमत रही कि समय रहते मौजूद लोगों ने नीचे गिरे यात्रियों को बाहर निकाला था.
अब रेलवे स्टेशन से ही जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ट्रेन जब प्लेटफ़ॉर्म पर पहुंचती है तो जनरल कोच में यात्रियों की काफी भीड़ होती है और ट्रेन में चढ़ने के लिए भी यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इस वजह से लोगों ने सोचा की जहां पर ट्रेन धुल रही है, वाशिंग लाइन में, वहीं से ट्रेन में बैठा जाएं. इस दौरान वीडियो में देखा जा सकता है की पुलिस कर्मचारी लोगों को भगाने के लिए लोगों पर पानी डाल रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर arjitramani नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: महाकुंभ जानेवाली ट्रेन में भगदड़, चढ़ने के दौरान कई यात्री नीचे गिरे, नहीं दिखी आरपीएफ, झांसी रेलवे स्टेशन का वीडियो आया सामने
पुलिस कर्मचारी ने डाला यात्रियों पर पानी
View this post on Instagram
पुलिस कर्मचारी यात्रियों पर डालने लगा पानी
इस समय उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड है. जब यात्री ट्रेन में घुसने के लिए खड़े होते है और पुलिस कर्मचारी ट्रेन के पास से लोगों को भगाने के लिए उनपर पानी डाल रहा होता है. इस दौरान कई यात्री पानी से बचते हुए नजर आते है,ठंड में पानी खुदपर न गिर जाएं, इस कारण सभी लोग वहां से भागने लगते है. ये वीडियो किस रेलवे स्टेशन का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन दावा किया जा रहा है की ये सभी महाकुंभ जानेवाले यात्री है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स कह रहा है की पहले पुलिस लाठी बरसा रही थी, लेकिन अब पानी बरसा रही है. ये हाल चल रहा है यात्रियों और पुलिस के बीच. इस वीडियो को 4.4 M लोगों ने देखा है और लोग जमकर इसपर कमेंट कर रहे है.