Betul: चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में नर्सिंग छात्रा की मौत, पानी लेने के लिए उतरी थी नीचे, बचाने की कोशिश में युवक भी घायल, बैतूल रेलवे स्टेशन पर भयावह हादसा; VIDEO
Indian Railways News

 बैतूल, मध्य प्रदेश: पिछले हफ्ते मध्य प्रदेश के बैतूल रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में नीचे गिर गया था. लेकिन मौके पर मौजूद आरपीएफ के जवान दौड़कर इस बुजुर्ग की जान बचाई थी. बैतूल रेलवे स्टेशन से ही अब एक और हादसा सामने आया है. लेकिन हादसे में एक छात्रा की जान नहीं बचाई जा सकी. बताया जा रहा है की जयपुर की 21 की नर्सिंग की छात्रा पानी लेने के लिए ट्रेन से नीचे उतरी थी और उसी दौरान ट्रेन चलने लगी. ट्रेन को जाता देख छात्रा ने दौड़कर उसको पकड़ने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और वह नीचे गिर गई. जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई. इस दौरान एक युवक ने इस छात्रा को बचाने की कोशिश की, लेकिन कोशिश के दौरान युवक भी नीचे गिर गया. जो घायल हो चूका है और उसका हॉस्पिटल में इलाज जारी है.मृतक छात्रा का नाम अमृता नायर बताया जा रहा है.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @TV9Bharatvarsh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Betul Railway Station: चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में बुजुर्ग गिरा, RPF जवान ने तुरंत दौड़कर बाहर खींचा, मौत के मुंह से बचाई जान, बैतूल का वीडियो आया सामने; VIDEO

ट्रेन से गिरकर छात्रा की मौत

बचाने की कोशिश हुई नाकाम

जानकारी के मुताबिक़ अमृता नायर, जो जयपुर के धावास क्षेत्र की रहने वाली थी और बेंगलुरु में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी, अपनी सहेली के साथ ट्रेन से घर लौट रही थी. सफर के दौरान एक छोटी सी चूक उसकी जान ले गई.जब ट्रेन बैतूल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर रुकी थी, तब अमृता पानी की बोतल लेने नीचे उतरी. लेकिन इसी बीच ट्रेन ने गति पकड़ ली.उसने दौड़कर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने से वह फिसल गई और प्लेटफॉर्म व ट्रेन के बीच की खाई में गिर गई. इस दौरान एक युवक ने उसको बचाने की कोशिश की. लेकिन युवक भी नीचे गिरकर घायल हो गया.

यात्रियों ने देखा हादसा

घटना के समय स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने छात्रा को गिरते देखा और मदद करने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.