International Workers' Day 2021 HD Images: दुनिया भर के मजदूरों यानी श्रमिकों के सम्मान में हर साल 1 मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस (International Workers' Day) मनाया जाता है. इस दिवस को श्रमिक दिवस (Workers' Day), मई दिवस (May Day) या कामगार दिवस (Labour Day) के तौर पर भी जाना जाता है. 1 मई को मनाए जाने वाले मजदूर दिवस को खासतौर पर कामगारों, श्रमिकों और मजदूरों के सम्मान दिवस के तौर पर पहचान मिली है. इस दिवस के इतिहास पर गौर करें तो साल 1886 में अमेरिका में हजारों मजदूरों ने एक साथ मिलकर 15 घंटे काम करने के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की थी, जिसके बाद 1 मई की इस मजदूर क्रांति की बदौलत मजदूरों की उनका हक और सम्मान मिला. इसके साथ ही दिनभर में 8 घंटे काम करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई, इसलिए इस दिवस को हर साल 1 मई को मनाया जाता है.
अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस यानी श्रमिक दिवस पर दुनिया भर के मजदूरों के प्रति सम्मान जाहिर किया जाता है और शुभकामना संदेश का आदान-प्रदान किया जाता है. अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के इस खास अवसर पर आप भी अपने मजदूर साथियों के साथ इन शानदार एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स और वॉलपेपर्स को शेयर करके इसका जश्न मना सकते हैं.
1- अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस 2021
2- अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस 2021
3- अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस 2021
4- अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस 2021
5- अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस 2021
कहा जाता है कि भारत में पहली बार 1 मई 1923 को लेबर किसान पार्टी ऑफ हिंदुस्तान की तरफ से मद्रास यानी चेन्नई में मजदूर दिवस का ऐलान किया गया था. इसी दिन लाल रंग का ध्वज मजदूर दिवस के प्रतीक के तौर पर इस्तेमाल किया गया, जिसे भारत में मजदूर आंदोलन की शुरुआत माना गया. इस दिन भारत समेत पूरे विश्व के मजदूरों ने संगठित होकर अपने साथ होने वाले अत्याचारों के खिलाफ आंदोलन किया था, तब से इस दिन को मजदूरों के हक का दिवस माना जाने लगा, इसलिए इस दिन भारत समेत पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है.