Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर पर हुए हमले ने इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है. सैफ को गंभीर चोटें आईं और उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें पिछले हफ्ते छुट्टी मिली. इस घटना के बाद जहां सैफ की सुरक्षा पर सवाल उठे, वहीं कुछ बेतुकी अफवाहें करीना कपूर की गैरमौजूदगी को लेकर फैलने लगीं. ट्विंकल खन्ना ने हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया में अपने कॉलम के जरिए इन अफवाहों पर करारा जवाब दिया. Saif Ali Attack Case: पुलिस को हमले के समय आरोपी शहजाद के साथ अन्य साथी के भी शामिल होने का शक
उन्होंने लिखा, "सैफ अली खान पर हमले के बाद हर जगह असुरक्षा की भावना घर कर गई है. पुलिस ने आखिरकार आरोपी को पकड़ लिया है, लेकिन इस दौरान कुछ बेतुकी अफवाहें सामने आईं कि करीना कपूर हमले के वक्त घर पर नहीं थीं या किसी और वजह से उनकी मदद नहीं कर सकीं. इन अफवाहों के पीछे कोई सबूत नहीं था, लेकिन लोगों ने फिर भी इन पर यकीन कर लिया. महिलाओं को दोष देना एक आम चलन बन गया है.”
ट्विंकल ने आगे लिखा, “यह समस्या सिर्फ पब्लिक फिगर्स तक सीमित नहीं है. अगर आपके पति का वजन बढ़ जाता है तो आपको उनकी सेहत का ख्याल न रखने का दोषी ठहराया जाएगा. अगर वह पतले हो जाते हैं, तो आप उन्हें सही तरीके से खाना नहीं खिला रहीं. अगर आपका घर बिखरा हुआ है तो आप आलसी हैं, और अगर वह साफ-सुथरा है तो आप कंट्रोल फ्रीक हैं. महिलाओं को हर बात के लिए दोष देना जैसे एक परंपरा बन गई है.”
घटना तब हुई जब एक अज्ञात शख्स ने सैफ के घर में घुसकर उनकी मेड से झगड़ा किया. सैफ ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन मामला हिंसक झगड़े में बदल गया, जिसमें उन्हें कई चाकू के वार सहने पड़े.

करीना ने भी इंस्टाग्राम पर इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, उन्होंने लिखा, “यह हमारे परिवार के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण दिन रहा है। हम अभी भी इस घटना को समझने की कोशिश कर रहे हैं. मैं मीडिया और पपराजी से अनुरोध करती हूं कि कृपया अनावश्यक अटकलों और कवरेज से बचें.”













QuickLY