Maghi Ganesh Jayanti 2025 Rangoli Designs: माघी गणेश जयंती के पर्व को रंगोली के इन मनमोहक डिजाइन्स से बनाएं खास, देखें ट्यूटोरियल वीडियोज
माघी गणेश जयंती रंगोली डिजाइन्स (Photo Credits: YouTube)

Maghi Ganesh Jayanti 2025 Rangoli Designs: भगवान शिव (Bhagwan Shiv) और माता पार्वती (Mata Parvati) के लाड़ले पुत्र भगवान गणेश (Bhagwan Ganesh) को देवताओं में प्रथम पूजनीय माना जाता है, उनके जन्मोत्सव के तौर पर गणेश जयंती का पर्व मनाया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है, जबकि हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को माघी गणेश जयंती (Maghi Ganesh Jayanti) मनाई जाती है. इस साल 1 फरवरी 2025 को माघी गणेश जयंती मनाई जा रही है, जिसे माघ विनायक चतुर्थी (Magh Vinayak Chaturthi) और वरद चतुर्थी (Varad Chaturthi) के नाम से भी जाना जाता है. इस उत्सव को मुख्य रूप से महराष्ट्र और कोंकण के तटीय क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया जाता है.

कई लोग माघी गणेश जयंती पर गणपति बप्पा की प्रतिमाओं की घर और पंडालों में स्थापना करते हैं. इस पर्व की शुभता बढ़ाने के लिए घर-आंगन को रंगोली के मनमोहक डिजाइन्स से सजाया जाता है. ऐसे में अगर आप भी रंगोली के डिजाइन्स की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं मनमोहक रंगोली डिजाइन्स के ट्यूटोरियल वीडियोज, जिनकी मदद से आप माघी गणेश जयंती के पर्व को और भी खास बना सकते हैं. यह भी पढ़ें: Rangoli Design For Maghi Ganesh Jayanti: माघी गणेश जयंती के लिए बनाएं ये आकर्षक गणपति रंगोली डिजाइन- देखें ट्यूटोरियल वीडियो

गणपति बप्पा वाली आसान रंगोली

माघी गणेश जयंती रंगोली डिजाइन

माघी गणेश जयंती स्पेशल रंगोली

गणेश  जी की छवि वाली सुंदर रंगोली

गणपति बप्पा रंगोली डिजाइन

गौरतलब है कि माघी गणेश जयंती का पर्व मनाने के लिए भी लोग कई दिन पहले से तैयारियों में जुट जाते हैं. अपने घरों की साज-सजावट करने के साथ-साथ लोग तरह-तरह के लजीज व्यंजन भी बनाते हैं और रंगोली के डिजाइन्स से घर-आंगन की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं. दक्षिण भारतीय मान्यताओं के अनुसार, इसी पावन तिथि पर भगवान गणेश का जन्म हुआ था, इसलिए माघी गणेश जयंती पर भगवान शिव और माता पार्वती के लाड़ले पुत्र गणेश जी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है.