Viral Video: 2 महीने पहले गुम हो चूका पालतू श्वान मिलने पर युवती की आंखों में आएं आंसू, बेजुबान ने भी मालिक को पहचाना, देखें इमोशनल वीडियो
Credit-(Instagram, husky.hazel1)

Viral Video: जानवरों और इंसानों के बीच रिश्ता काफी गहरा होता है, मालिक भलें ही जानवर को भूल जाएं, लेकिन जानवर अपने मालिक को कभी नहीं भूलता, इनमें पालतू श्वान और इंसान के रिश्तों और उनके प्यार के कई वीडियो सामने आएं है, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई लोगों को श्वान पालने का शौक होता है और घर में रहनेवाले श्वान और इंसानों के बीच ऐसा रिश्ता बन जाता है कि इंसान अपने जानवर को नहीं छोड़ सकता है, श्वान अपने मालिक को नहीं छोड़ता, ऐसा ही एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जिसमें देख सकते है कि एक श्वान भटक गया होता है और जैसे ही श्वान एक युवती को देखता है तो दौड़कर उसके पास पहुंच जाता है और युवती भी इससे मिलकर काफी इमोशनल हो जाती है और उसकी आंखों से आंसू छलक जाते है. सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को husky.hazel1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर लोग इंसान और जानवर का प्यार देखकर इमोशनल हो गए है.ये भी पढ़े:Viral Video: पेट डॉग ने बिदाई के बाद दुल्हन को जाने देने से किया इनकार, लोग हुए इमोशनल

डॉग और मालकिन का इमोशनल वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Your HAz€L & Pidu (@husky.hazel1)

2 महीने पहले गुम हो गया था पालतू श्वान टिल्लू

इंस्टाग्राम पर जानकारी दी गई है कि ये पालतू श्वान टिल्लू दो महीने पहले घर से गुम हो गया था. काफी ढूंढने के बाद भी नहीं मिला. आखिरकार दुसरे एरिया में युवती को उसका गुमशुदा श्वान मिला जाता है.

श्वान दौड़कर आया और युवती ने गले से लगाया

वीडियो में देख सकते है की युवती सड़क से जा रही होती है और जैसे ही युवती श्वान को देखती है, तो टिल्लू नाम से आवाज देती है और श्वान भी दौड़कर आता है और युवती से प्यार जताता है और युवती भी उसको प्यार करती है और रोते हुए कहती है, कहां था दो महीने से, इसके बाद युवती उसको गोद में उठा लेती है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे है.