Squirrel Viral Video: ऐसे बहुत से लोग हैं जो शराब पीने के बाद खुद को संभाल नहीं पाते हैं और नशे में टल्ली होने के बाद अजीबो-गरीब हरकतें करने लगते हैं. शराब के नशे में धुत्त होकर उल-जुलूल हरकतें करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं हैं, जबकि बहुत कम लोग ही शराब पीने के बाद खुद को कंट्रोल में रख पाते हैं. इंसान तो इंसान कई पशु-पक्षियों से जुड़े ऐसे वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जो गलती से नशे वाली चीज का सेवन करने के बाद लड़खड़ाने लगते हैं. इसी कड़ी में एक गिलहरी (Squirrel) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो फर्मेंटेड कद्दू (Fermented Pumpkin) खाने के बाद नशे में धुत्त हो जाती है और नशेड़ियों की तरह अजीबो-गरीब हरकतें करने लगती है.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- फर्मेंटेड कद्दू खाने के बाद गिलहरी नशे में आ जाती है और यह अब तक की सबसे मजेदार बात है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 3.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं और इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: अपने बच्चों को गोद में लेटाकर आराम करती दिखी मां गिलहरी, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
फर्मेंटेड कद्दू खाने के बाद गिलहरी को हुआ नशा
Squirrel do get drunk from fermented pumpkins and it’s the funniest thing ever pic.twitter.com/X4SMCvySEt
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) January 25, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गिलहरी फर्मेंटेड कद्दू खा लेती है और ऐसा करते ही उसे नशा चढ़ जाता है. नशे की हालत में पहुंचते ही गिलहरी अजीबो-गरीब हरकतें करने लगती है. इसके बाद वो फिर से कद्दू खाने लगती है, फिर वो यहां-वहां देखने लगती है. इस दौरान उसका जो रिएक्शन देखने को मिलता है, उसे देखकर किसी के भी चेहरे पर मुस्कान आना लाजमी है.













QuickLY