
Republic Day 2025 Greetings In Hindi: हर साल 26 जनवरी को देशभर में पूरे जोश और उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस (Republic Day) का जश्न मनाया जाता है. यह दिन हमें 26 जनवरी 1950 को हुए उस ऐतिहासिक क्षण की याद दिलाता है, जब भारत का संविधान (Indian Constitution) लागू हुआ था. संविधान सभा द्वारा अथक प्रयासों के बाद बनाया गया यह संविधान भारत को एक संप्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित करता है. गणतंत्र दिवस हमें हमारे अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करता है और देश के प्रति हमारे प्रेम को मजबूत करता है. देश में 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान के लागू होने के बाद पहले से चले आ रहे अंग्रेजों के कानून गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट (1935) को भारतीय संविधान के जरिए भारतीय शासन दस्तावेज के रूप में परिवर्तित कर दिया गया.
15 अगस्त 1947 को आजादी मिलने से पहले तक 26 जनवरी को ही स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता था, लेकिन आजादी के बाद जब 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ, तब से इस दिवस को गणतंत्र दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा. इस उत्सव की खुशियों को सेलिब्रेट करने के लिए आप इन शानदार ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, एचडी इमेजेस, फोटो एसएमएस और वॉलपेपर्स को भेजकर 76वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.





गौरतलब है कि 15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजों की गुलामी की बेड़ियों से आजाद हुआ था और उसके करीब तीन साल बाद 26 जनवरी 1950 को भारत एक गणराज्य देश बना था, क्योंकि इसी दिन भारतीय संविधान (Indian Constitution) को लागू किया गया था. यही वजह है कि हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस यानी रिपब्लिक डे का जश्न बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस अवसर पर दिल्ली के राजपथ से इंडिया गेट तक भव्य परेड का आयोजन किया जाता है. इसके साथ ही विभिन्न राज्यों, विभागों और सैन्य बलों की झांकियां निकाली जाती है.