
India National Cricket Team vs England National Cricket Team, 2nd T20I 2025 Match: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी 25 जनवरी को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला गया. दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दो विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली हैं. इस सीरीज में इंग्लैंड की कमान जोस बटलर (Jos Buttler) के कंधों पर हैं. जबकि, टीम इंडिया की अगुवाई सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कर रहे हैं. India Beat England, 2nd T20I Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से रौंदा, तिलक वर्मा बने जीत के हीरो, भारत 2-0 से सीरीज में बनाई बढ़त; यहां देखें IND बनाम ENG मैच का स्कोरकार्ड
दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जोस बटलर भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. जोस बटलर ने वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जोस बटलर ने 30 गेंदों का सामना किया और 45 रन बनाकर आउट हुए. ऐसे में चलिए टीम इंडिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप बल्लेबाजों पर नजर डाल लेते हैं.
जोस बटलर: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टीम इंडिया के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला साल 2011 में खेला था. जोस बटलर ने अब तक 24 मुकाबले खेले हैं और इसकी 21 पारियों में 35.94 की औसत और 146.87 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 611 रन बनाने में सफल रहे हैं. जोस बटलर के बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं. टीम इंडिया के खिलाफ जोस बटलर 4 बार नाबाद भी रहे हैं.
निकोलस पूरन: इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन हैं. निकोलस पूरन ने टीम इंडिया के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला साल 2018 में खेला था. निकोलस पूरन ने अब तक 20 मुकाबले खेले हैं. इसकी 20 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 32.88 की औसत से 592 रन बनाए हैं. निकोलस पूरन की स्ट्राइक रेट 135.15 की रही है. इस दौरान निकोलस पूरन के बल्ले से टीम इंडिया के खिलाफ 5 अर्धशतक निकले हैं.
ग्लेन मैक्सवेल: ऑस्ट्रेलिया के घातक आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने टीम इंडिया के खिलाफ पहला मुकाबला साल 2012 में खेला था. ग्लेन मैक्सवेल ने अब तक 22 मुकाबले खेले हैं और इसकी 21 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 574 रन बनाए हैं. ग्लेन मैक्सवेल की औसत 31.88 और स्ट्राइक रेट 152.25 की रही है. टीम इंडिया के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं.
डेविड मिलर: दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज डेविड मिलर इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं. टीम इंडिया के खिलाफ डेविड मिलर ने पहला मुकाबला साल 2011 में खेला था. अब तक डेविड मिलर ने 25 मुकाबले खेले हैं और इसकी 22 पारियों में 34.93 की औसत और 147.19 की स्ट्राइक रेट से 524 रन बनाने में सफल रहे हैं. डेविड मिलर के बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं.