
Desi Jugaad Viral Video: लोग सच ही कहते हैं कि जुगाड़ के मामले में हम इंडियंस का कोई जवाब नहीं है. हमारे देश में ऐसे टैलेंटेड लोगों की भरमार है, जो ऐसे-ऐसे जुगाड़ करते हैं, जिसे देखने के बाद लोग हैरान हो जाते हैं. चाहे समस्या कोई भी हो, अपने क्रिएटिव दिमाग से कुछ लोग कोई न कोई जुगाड़ लगा ही लेते हैं. देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) से जुड़े कई वीडियो भी आए दिन देखने को मिलते रहते हैं. इस बीच देसी जुगाड़ से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स लहसुन (Garlic) और मिर्ची (Chili) पीसने के लिए मिक्सर का इस्तेमाल करने के बजाय ट्रक का इस्तेमाल करता है. उसके इस निंजा टेक्निक ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर altu.faltu नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोग देख चुके हैं, साथ ही लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- चटनी पीसने का ये तरीका थोड़ा कैजुअल नहीं है. वहीं दूसरे ने लिखा है- इस तरीके से खाने के लिए चटनी कौन पीसता है भाई.’ यह भी पढें: Desi Jugaad Viral Video: वैगनआर में ट्रॉली लगाकर शख्स ने बना दिया ट्रैक्टर, जुगाड़ देख चकराया लोगों का दिमाग
लहसुन मिर्ची की चटनी पीसने की निंजा टेक्निक
View this post on Instagram
वैसे तो लोग लहसुन और मिर्ची की चटनी पीसने के लिए आमतौर पर मिक्सर ग्राइंडर या फिर सिल बट्टे का सहारा लेते हैं, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में शख्स ने चटनी पीसने के लिए न तो मिक्सर ग्रांइडर का और न हीं सिल बट्टे का सहारा लिया है. निंजा टेक्निक का इस्तेमाल करते हुए शख्स ट्रक की मदद से चटनी बनाता दिख रहा है. आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक प्लास्टिक की बोतल में मिर्ची और लहसुन भरकर शख्स उस बोतल पर ट्रक की टायर चढ़वा देता है, ऐसा दो-तीन बार करने पर चटनी बन जाती है.