Desi Jugaad Viral Video: हमारे देश में ऐसे टैलेंटेड लोगों कोई कमी नहीं है जो बड़ी से बड़ी चीजें जुगाड़ से संभव कर लेते हैं. वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है, ऐसे में कई लोग किसी चीज की जरूरत पड़ने पर जुगाड़ तकनीक से उसका समाधान निकाल लेते हैं. छोटी से बड़ी, हर जरूरत की चीज की कमी महसूस होने पर देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) लगाकर उसका समाधान निकालने में भारतीयों से बेहतर कोई नहीं हैं. ऐसे कई वीडियो भी आए दिन देखने को मिलते रहते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर देसी जुगाड़ का एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वैगनआर (WagonR) से ट्रॉली को जोडकर शख्स ने उसे ट्रैक्टर बना दिया. इस जुगाड़ को देख लोगों का माथा घूम गया है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @mrkasganjhacker895425 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- अब ट्रैक्टर की भी जरूरत नहीं है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- वो सब ठीक है, लेकिन स्पीड में ब्रेक कैसे लगाओगे. दूसरे ने लिखा है- पूरा ट्रैक्टर समाज डरा हुआ है, जबकि तीसरे ने लिखा है- ट्रॉली खाली है इसलिए चल रही है, लोड करके देखो तो पता चलेगा. यह भी पढ़ें: आपने पहले नहीं देखा होगा स्कूटी का ऐसा वर्जन, शख्स के देसी जुगाड़ को देखकर हिल जाएगा आपका दिमाग (Watch Viral Video)
वैगनआर में ट्रॉली जोड़कर शख्स ने बना दिया कार को ट्रैक्टर
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने वैगनआर कार के पीछे के आधे हिस्से को अलग कर दिया है और उसे टू सीटर कार बना दिया है. इतना ही नहीं इसके साथ उसने खतरनाक जुगाड़ करते हुए इस कार से ट्रैक्टर ट्रॉली जोड़ दी है. शख्स जब कार को चलाता है तो ट्रॉली भी पीछे-पीछे खींची चली आती है, लेकिन वो कार को ज्यादा स्पीड में नहीं चला पा रहा है और ट्रॉली भी जैसे-तैसे खींच पा रही है.