Deva: सीबीएफसी ने शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' को दिया U/A सर्टिफिकेट, तीन बड़े बदलावों के बाद मिली मंजूरी!
Deva - Shahid Kapoor (Photo Credits: Instagram)

Deva: बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फिल्म 'देवा' को आखिरकार सेंसर बोर्ड (CBFC) से U/A सर्टिफिकेट मिल गया है. हालांकि, यह मंजूरी तीन प्रमुख बदलावों के बाद दी गई है ताकि फिल्म को सभी उम्र के दर्शकों के लिए उपयुक्त बनाया जा सके. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, सेंसर बोर्ड ने फिल्म में निम्नलिखित बदलावों की मांग की थी:

Shahid Kapoor की फिल्म ‘देवा’ 31 जनवरी को और विक्की कौशल की ‘छावा’ फरवरी में होगी रिलीज

  • लिप-लॉक सीन को छह सेकंड तक घटाया गया.
  • एक फाउल जेस्चर (अशोभनीय इशारा) को हटाकर "सूटेबल" यानी उपयुक्त रूप में बदल दिया गया.

गाली-गलौज को माइल्ड भाषा में बदला गया और उसके अनुसार सबटाइटल्स को भी अपडेट किया गया.

यह बदलाव फिल्म को व्यापक दर्शकों के लिए उपयुक्त बनाने और इसे U/A सर्टिफिकेट देने के लिए किए गए. सेंसर बोर्ड का यह कदम यह सुनिश्चित करता है कि फिल्म की सामग्री सभी वर्गों के दर्शकों द्वारा देखी जा सके. फिल्म में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े ने लीडकिरदार निभाया है.

 

देखें 'देवा'  का ट्रेलर:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Movified (@movifiedbollywood)

फिल्म 'देवा' को लेकर दर्शकों में पहले से ही काफी उत्साह है. यह बदलाव फिल्म को और भी बड़ा दर्शक वर्ग मिलने में मदद कर सकते हैं. क्या ये बदलाव फिल्म की लोकप्रियता पर कोई प्रभाव डालेंगे, यह देखना दिलचस्प होगा. फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रलीज होगी.