Agnipath Scheme: 'अग्निपथ' योजना पर वरुण गांधी ने सरकार से पूछे कई सवाल, कहा- इसको लेकर युवाओं में है गुस्सा
BJP सांसद वरुण गांधी

Agnipath Scheme: 'अग्निपथ' योजना को लेकर  (BJP) सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने इस स्किम को लेकर देश के रक्षा मंत्री (Defense Minister) राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) को एक चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी ट्वीट करते हुए वरुण गांधी ने लिखा, "अग्निपथ' योजना को लेकर देश के युवाओं के मन में कई सवाल हैं. युवाओं को असमंजस की स्थिति से बाहर निकालने के लिए सरकार अतिशीघ्र योजना से जुड़े नीतिगत तथ्यों को सामने रख कर अपना पक्ष साफ करे, जिससे देश की युवा ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग सही दिशा में हो सके." Agnipath Recruitment: कैसे होगी अग्निवीरों की भर्ती? 4 साल बाद 25 फीसदी सेना में होंगे शामिल, जानें पूरी प्रकिया

वरुण गांधी ने सरकार से पूछा कि सेना में 15 साल की नौकरी के बाद रिटायर हुए नियमित सैनिकों को कॉरपोरेट सेक्टर नियक्त करने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं. ऐसे में 4 साल की अल्पावधि के बाज इन अग्निवीरों का क्या होगा.  किसान परिवार, मध्यमवर्ग और निम्न वर्ग से आने वाले अग्निवीरों को सरकार द्वारा निर्धारित कम वेतनमान के कारण घर चलाने में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सिर्फ 6 महीने की ट्रेनिंग के बाद इन सैनिकों के कारण वर्षों पुरानी रेजिमेंटल संरचना बाधित हो सकती है.

वरुण गांधी ने कहा इस योजना के लागू होने के बाद हर वर्ष भर्ती किए गए युवाओं में से 75 फीसदी चार वर्षों के बाद फिर से बेरोजगार हो जाएंगे. हर साल ये संख्या बढ़ती जाएगी. इससे देश के युवाओं में असंतोष और अधिक पनपेगा.

आपको बता दें कि केंद्र सरकार तीनों सेनाओं में चार साल के लिए युवाओं को भर्ती करने के लिए 'अग्निपथ' योजना लेकर आई है. योजना के तहत इस साल 46 हजार अग्निवीरों की नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए 17.5 से 21 साल के युवा भर्ती हो सकेंगे. भर्ती का काम 90 दिन में शुरू हो जाएगा. चार साल की सेवा पूरी करने के बाद 25 फीसदी युवाओं को सेना में आगे बरकरार रखा जाएगा.