Bulandshahr News: बुलंदशहर में दलित युवक की शादी में DJ बजाने पर बवाल, दूल्हे को घोड़ी से खींचने के बाद बारातियों पर लाठी-डंडों से हमला (Watch Video)
(Photo credits Pixabay)

Bulandshahr News:  उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के धामरावली गांव में एक दलित युवक की शादी के दौरान तेज आवाज में DJ बजाने को लेकर बवाल मच गया. गांव के ठाकुर समाज के लोगों को यह नागवार गुज़रा, और वे नहीं चाहते थे कि दलित की शादी में DJ बजे.  इसी विवाद के बाद दूल्हे को घोड़ी से नीचे खींच लिया गया और बारातियों पर लाठी-डंडों से हमला किया गया. मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है

 बुलंदशहर में दलित की शादी में DJ बजाने पर बवाल

बवाल बढ़ने पर पीड़ितों ने इसको सूचना  कोतवाली देहात को दी. सूचना के तुरंत बाद  पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू किया. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.  पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर करने के बाद  पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. अन्य की तलाश जारी है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मारपीट साफ दिखाई दे रही है.  यह भी पढ़े: UP Fight Video: बाराबंकी में DJ पर डांस को लेकर बवाल, बारात में जमकर चले लात-घूंसे, मारपीट का वीडियो वायरल

शादी में DJ बजाने पर बवाल

दूल्हे के पिता का आरोप

दूल्हे के पिता सुरेन्द्र  ने मीडिया से बातचीत में बताया कि गुरुवार को उनके बेटे  भगवत की शादी थी. जब बारात जा रही थी और घुड़चढ़ी हो रही थी, तो उच्च जाति के लोगों ने DJ बंद करवा दिया. जब विरोध किया गया, तो उन लोगों ने लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. सुरेन्द्र ने बताया कि शादी से पहले ही ठाकुर समाज की ओर से यह चेतावनी दी गई थी कि शादी में DJ नहीं बजाया जाए. नहीं तो उनके लिए ठीक नहीं होगा.

एएसपी का बयान

मामले में जिले के एएसपी ऋजुल कुमार ने मीडिया से बात में कहा कि  गुरुवार   शाम को कोतवाली देहात क्षेत्र के धामरावली गांव में DJ बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ.  उन्होंने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है और पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आगे की कार्रवाई जारी है.

बुलंदशहर इससे पहले भी इस तरह की घटना

बुलंदशहर में इससे पहले भी इस तरह की घटना घटित हो चुकी हैं. 16 दिसंबर, 2024 को बुलंदशहर के जहांगीराबाद क्षेत्र में एक दलित कांस्टेबल की बारात पर कुछ उच्च जाति के लोगों ने हमला कर किया. डीजे संगीत बजाने पर उन लोगों को आपत्ति जताई, जिसके बाद उन्होंने बारात की गाड़ी को नुकसान पहुंचाया और पत्थर फेंकके  के बाद दूल्हे को घोड़े से नीचे उतारकर बारातियों के साथ मारपीट की.