Lucknow Super Giants Cricket Team vs Mumbai Indians Cricket Team, IPL 2025 16th Match Toss Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का 16वां मुकाबला आज यानी चार अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स क्रिकेट टीम (LSG) बनाम मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम (MI) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ (Lucknow) के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन काइस मुकाबले से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने तीन मैचों में महज एक मैच ही जीत पाई है. वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम भी अपने तीन मुकाबलों में सिर्फ एक ही मैच जीत पाई है. आज लखनऊ की टीम घरेलू मैदान पर वापसी की कोशिश करेगी. LSG vs MI T20 Stats In IPL: आईपीएल इतिहास में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें
इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की अगुवाई ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कर रहे हैं. जबकि, मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के कंधों पर हैं. लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 165 रन है. इस मुकाबले में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत पर निगाहें टिकी रहेंगी. मुंबई के गेंदबाजों ने कोलकाता के खिलाफ वानखेड़े में अच्छा प्रदर्शन किया. मुंबई को अगर इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखना है तो फिर रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को बड़ी भूमिका निभानी पड़ेगी.
इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है और वें अंक तालिका में छठे स्थान पर हैं. वहीं मुंबई इंडियंस इस वक़्त अंक तालिका में 5वें स्थान पर मौजूद हैं. आज लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा. इस सीजन में दोनों ही टीम अब तक तीन-तीन में से एक-एक मैच जीत सकी हैं. ऐसे में दोनों के बीच आगे निकलने की जंग होगी.
इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स पर काफी दबाव होगा जहाँ इस मुकाबले में एक बार फिर से एडन मारक्रम और मिचेल मार्श पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे. वहीं निकोलस पूरण, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत और डेविड मिलर के ऊपर मिडल आर्डर का भार होगा.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (LSG vs MI Head To Head)
आईपीएल इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच अबतक कुल छह मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स का पड़ला भारी रहा हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने पांच मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, मुंबई इंडियंस को महज एक मैच में जीत नसीब हुई हैं. इस सीजन दोनों टीम के बीच यह पहली भिड़ंत होगी. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमें दो2 मैचों में आमने -सामने थी और दोनों मुकाबले लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने नाम किए थे. मुंबई इंडियंस इस बार वापसी करना चाहेगी.
टॉस का महत्व
इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच काली मिट्टी की होती है. इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. पिछले सीजन इस मैदान कम स्कोरिंग वाले मैच हुए थे. इस मैदान पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है, लेकिन समय निकलने के साथ-साथ स्पिनर्स हावी होने लगते हैं. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 165 रन है. ऐसे में इस मैदान पर बल्ले और गेंद के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिल सकता है. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. पिछले आईपीएल सीज़न में इस मैदान पर खेले गए मैचों में टॉस गवांने वाली टीम ने 50% मुकाबले जीते थे, जो टॉस की अहमियत को दर्शाता है.
लखनऊ और मुंबई में कौन होगा टॉस का बॉस? (LSG vs MI Toss Winner Prediction)
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए पिछले दस मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद ने सात टॉस जीते हैं जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने केवल तीन टॉस जीते हैं. आज के रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स टॉस जीत सकती हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
लखनऊ सुपर जायंट्स: मिचेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, रवि बिश्नोई.
मुंबई इंडियंस: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर.













QuickLY