
उल्हासनगर, महाराष्ट्र: उल्हासनगर परिसर से एक अजीब चोर और चोरी की घटना सामने आई है. जहां पर एक चोर ने एक मोबाइल की दूकान में चोरी की. इस दौरान दूकान में वह नग्न अवस्था में घुसा था. मोबाइल चुराने के बाद चोर दुकान में शौच करके भी गया. ये घटना उल्हासनगर के कैंप के 5 के गायकवाड़ पाड़ा परिसर में हुई.
इस घटना के बाद परिसर के लोगों में रोष फ़ैल गया है. ये चोर चोरी करने के लिए दूकान में नग्न होकर घुसा और उसने दूकान में रखें मोबाइल, हेडफोन और कैश चुरा ली. इसके बाद सबसे ज्यादा गुस्सा दिलानेवाला काम उसने किया, इसके बाद वह शौच करके वहां से चले गया. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @NDTVMarathi नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Video: ठाणे के ज्वेलर्स में दिनदहाड़े डकैती की कोशिश, हाथों में पिस्तौल लेकर पहुंचे आरोपियों को मालिक ने डंडे से मारकर भगाया, ठाणे की घटना
दुकान में घुसकर चोरी की और शौच करके भागा
आचरटपणावर निष्ठा, चोराने केली विष्ठा; उल्हासनगरमध्ये भोंगळ्या चोराचा भयंकर प्रकार#ulhasnagar #ndtvmarathi pic.twitter.com/GSkdsFrvCG
— NDTV Marathi (@NDTVMarathi) February 14, 2025
उल्हासनगर के कैंप परिसर में हुई घटना
उल्हासनगर कैंप 5 के गायकवाड़ पाड़ा इलाके में हुई यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. यहां सुनील गुप्ता की ओम साईं राम कम्युनिकेशन नामक दुकान है. आधी रात को एक चोर दूकान में घुसा. ये चोर पूरी तरह से नग्न हालत में था.
दूकान में बैठकर किया शौच
दूकान में रखें मोबाइल, हेडफोन और कैश चुराने के बाद इस चोर ने जाने से पहले दुकान में ही बैठकर शौच भी किया. इस घटना के बाद परिसर के दुकानदारों में रोष फ़ैल गया है. इस मामले में अंबरनाथ के शिवाजी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया गया है. इस मामले की पुलिस जांच कर रही है और आरोपी की तलाश की जा रही है.