Video: महाराष्ट्र के ठाणे में एक ज्वेलर्स की शॉप को दिनदहाड़े लुटने की कोशिश की गई, लेकिन दुकानदार की सावधानी और हिम्मत ने सोने -चांदी के गहनों को लुटने से बचा लिया. दुकानदार ने चोरों को ऐसा सबक सिखाया, की अब वे कही पर भी चोरी करने के बारे में सोचेंगे. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. ये घटना ठाणे के बालकुम नाका परिसर के एक ज्वेलर्स की है.
वीडियो में आप देख सकते है की चार नकाबपोश लोग दूकान में पिस्तौल लेकर घुसते है और दूकान के मालिक के साथ मारपीट करते है और इसमें से कुछ लोग गहने चुराने लगते है, इसी समय दूकान का मालिक एक डंडा उठाता है और उन्हें पीटना शुरू कर देता है, इसके बाद चारों आरोपी दूकान से भाग खड़े होते है, दुकानदार भी इनके पीछे दौड़ता है, बताया जा रहा है की एक आरोपी को आसपास के लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है. ये भी पढ़े :Maharashtra: मालिक के घर से दो करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण चुराने के आरोप में घरेलू सहायक गिरफ्तार
देखें वीडियो :
Mumbai: An attempted robbery took place in the Balkum area of Thane, where four armed men tried to rob a jeweler at gunpoint. However, when the jeweler resisted, they fled. It's reported that one of them fired a shot in the air during their escape.#mybmc #thane pic.twitter.com/30yYzmnA94
— Pune Pulse (@pulse_pune) August 14, 2024
इस घटना में फिलहाल पुलिस की टीम अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. डीसीपी जोन अमर सिंह जाधव ने मामले में कहा कि फिलहाल पुलिस ने दुकान के मालिक सुरेश जैन का बयान दर्ज कर लिया है.