
अलाप्पुझा, केरल: पत्नी का पड़ोसी के साथ अफेयर है, इस शक में पति ने पड़ोसी को बिजली का करंट का तार उसकी हत्या कर दी. ये घटना केरल के अलाप्पुझा के पुन्नाप्रा की है. इस घटना के बाद शहर में सनसनी मच गई है. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी , उसकी बेटी और पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.
सोमवार को एक ही परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिजली का झटका देकर पड़ोसी की हत्या के आरोप में परिवार के लोगों को गिरफ्तार किया गया है.ये भी पढ़े:Sharon Raj Murder Case: केरल की अदालत का बड़ा फैसला, प्रेमी शेरोन राज की हत्या मामले में प्रेमिका ग्रीष्मा को सुनाई मौत की सजा
हत्या की साजिश में बेटी भी थी शामिल
बेटी किरण, आरोपी कुंजुमन और महिला अश्वम्मा गिरफ्तार होनेवाले लोगो के नाम है.पुलिस के मुताबिक, 53 वर्षीय दिनेशन का शव 8 फरवरी को शाम 6.30 बजे उनके घर के पास एक खेत में मिला था.कुंजुमन और किरण ने दिनेशन को मारने के लिए अपने घर के पीछे सड़क पर बिजली का जाल बिछाया था. उस पर पैर रखते ही दिनेशन को करंट का झटका लगा.इसके बाद दोनों ने शव को खेत में छिपा दिया.
पुलिस जांच में हुआ हत्या का खुलासा
पुलिस ने बताया कि घटना 7 फरवरी की रात की है. पोस्टमार्टम से पता चला कि मौत का कारण बिजली का करंट था.घटना की जांच के दौरान दिनेशन और अश्वम्मा के रिश्ते के बारें में पता चला. पुलिस के मुताबिक़ किरण और उसके पिता कुंजुमन को दिनेशन और अश्वम्मा के अवैध संबंधों के बारे में जानकारी मिली थी. तब उन्होंने विरोध जताया. दिनेशन को अश्वम्मा से दूर रहने को कहा गया. लेकिन दिनेशन ने मना कर दिया. इसके बाद दिनेशन और शख्स के बीच जमकर विवाद हुआ. इसके बाद बेटी ने अपने पिता के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. इसके बाद बिजली का करंट बिछाकर उसकी हत्या की गई.