Sharon Raj Murder Case: केरल की अदालत का बड़ा फैसला, प्रेमी शेरोन राज की हत्या मामले में प्रेमिका ग्रीष्मा को सुनाई मौत की सजा

Sharon Raj Murder Case:  केरल की अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय ने प्रेमी शेरोन राज की हत्या मामले में प्रेमिका ग्रीष्मा को मौत की सजा सुनाई है। वहीं, इस मामले में तीसरे आरोपित ग्रीष्मा के चाचा निरमल कुमार को तीन साल की सश्रम कारावास की सजा दी गई है.

यह मामला एक जघन्य हत्या का था, जिसमें शेरोन राज की हत्या के आरोप ग्रीष्मा और उसके परिवार के अन्य सदस्यों पर लगे थे.कोर्ट ने ग्रीष्मा को कड़ी सजा सुनाते हुए उसकी सजा पर फैसला सुनाया, जबकि निरमल कुमार को उसके अपराध के लिए तीन साल की सजा दी गई है. यह भी पढ़े: Kolkata Doctor Rape-Murder Case: बलात्कारियों को मौत की सजा दिलाने के लिए बंगाल सरकार मौजूदा कानूनों में संशोधन करेगी: ममता

बता दें कि केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम की एक स्थानीय अदालत ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को 14 अक्टूबर, 2022 को अपने प्रेमी शेरोन राज को एक आयुर्वेदिक दवा में जहरीला रसायन मिलाकर जहर देकर हत्या करने वाली ग्रीष्मा नामक युवती को दोषी ठहराया थे.

11 दिनों तक अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष करने के बाद, 25 अक्टूबर, 2022 को शेरोन की जहर के कारण मौत हो गई. इस मामले में दूसरी आरोपी ग्रीष्मा की मां को बरी कर दिया गया, जबकि उसके चाचा को भी दोषी पाया गया.