Video: उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ जिले के पारा थाना क्षेत्र के मुज्जफरखेड़ा गांव में एक स्कूल वैन का एक्सीडेंट हुआ है. इस एक्सीडेंट में कुछ बच्चे घायल हुए है. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक़ हादसा ड्राइवर की लापरवाही के चलते हुआ है. ड्राइवर ने तेज रफ़्तार वैन चलाते हुए एक घर के चबूतरे पर टक्कर मार दी.
गनीमत है की बच्चों की जान बच गई. इस घटना के बाद लोगों ने ड्राइवर की पिटाई भी की. हादसा मंगलवार को सुबह हुआ है. वैन पर सेंट मैरी पब्लिक स्कूल नाम है. ये भी पढ़े:Lucknow Hit And Run Video: लखनऊ की सड़क पर नशे में धुत कार सवार का आतंक! 5 को कुचला, कई वाहनों को मारी टक्कर, लोगों ने की जमकर पिटाई
स्कूल वैन का एक्सीडेंट
लखनऊ में फिर एक स्कूल वैन हादसे का शिकार, बाल-बाल बचे बच्चे@dayashankar4bjp @lkopolice @LkoCp @uptrafficpolice @lucknowtraffic#Lucknow #accident #UttarPradesh #UPNews pic.twitter.com/SRjPowbv3Z
— sanjay singh (@sanjay_media) September 24, 2024
वीडियो में आप देख सकते है कार का शीशा टुटा हुआ है और वहांपर बच्चे स्कूल के बच्चे बैठे हुए है. इस दौरान गांव के लोग भी काफी तादाद में जमा है. इस घटना के बाद लोग घरों से बाहर निकले और ड्राइवर को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी.