नई दिल्ली:जम्मू-कश्मीर और असम में भारी बारिश के कारण बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है. बाढ़ से अब तक असम में 32 और जम्मू-कश्मीर में 3 लोगों की मौत हो चुकी है. असम में बाढ़ के पानी से एक बड़ा हिस्सा चपेट में आ गया है. सबसे ज्यादा बाढ़ ने लखीमपुर, जोरहाट, शिवसागर, चाराडियो और करीमगंज में अपना कहर बरपाया है .. केंद्रीय जल आयोग के अधिकारी ने अनुसार , ब्रह्मपुत्र में जलस्तर 1 सेमी प्रतिघंटा के हिसाब से बढ़ रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दोनों राज्यों को बाढ़ से निपटने के लिए केंद्र से हर संभव मदद का मदद की जायेगी .उन्होंने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा से टेलीफोन में बात की और बाढ़ प्रभावित इलाकों का हालचाल जाना.
गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सिंह ने स्थिति से निपटने में राज्य को सभी संभावित समर्थन और सहयोग देने का भरोसा दिया.
वहीं राजनाथ सिंह ने असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल से भी बातचीत की और हर संभव केन्द्रीय सहायता मुहैया कराने का आश्वासन देने के अलावा राज्य में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया. सोनोवाल के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने असम में स्थिति की समीक्षा की.
गौरतलब हो शनिवार को मध्य कश्मीर और राज्य के जम्मू क्षेत्र में बाढ़ की चेतावनी जारी की गयी थी और बारिश से जुड़ी घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी थी. घाटी में बाढ़ के खतरे को देखते हुये जम्मू - श्रीनगर राजमार्ग पर श्रीनगर आने - जाने वाले यातायात को रोक दिया गया था जिससे हजारों यात्री फंस गये थे. जम्मू कश्मीर में इस समय राज्यपाल शासन लागू है और वोहरा राज्य के प्रशासनिक प्रमुख हैं.