Royal Challengers Bengaluru vs Rajasthan Royals, TATA IPL 2025 42nd Match Record And Milestone: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2025) के 18वें संस्करण में आज फैंस के लिए एक कांटे की टक्कर की तैयार है. टूर्नामेंट का 42वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरू (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी ने आठ मैचों में पांच जीते हैं और तीन हारे हैं. 10 अंकों के साथ बेंगलुरु की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. राजस्थान रॉयल्स की स्थिति अच्छी नहीं है. Bengaluru vs Rajasthan, TATA IPL 2025 42nd Match Toss Winner Prediction: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच कौन होगा टॉस का किंग? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट कोहली अब तक 32 मैच खेले हैं, इसकी 31 पारियों में 33.04 की औसत और 121.29 की स्ट्राइक रेट के साथ 826 रन बनाए हैं. विराट कोहली उन चुनिंदा बल्लेबाजों में से एक हैं, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक लगाने में सफलता हासिल की है. इस बीच विराट कोहली ने एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ विराट कोहली के आखिरी तीन मैचों में नाबाद 62, 33 और नाबाद 113 रन बनाए हैं.
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी आठ मैच खेले हैं लेकिन सिर्फ दो ही मैच जीते हैं जबकि छह मैचों में उसे हार मिली है. राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में आठवें नंबर पर है. अगर आज राजस्थान रॉयल्स जीतती है तो वह सातवें पायदान पर आ जाएगी. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहने वाला है. इस टूर्नामेंट के लीग चरण में दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मुकाबला होगा. ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है.
हेड टू हेड रेकॉर्ड (RCB vs RR Head To Head Record In IPL)
आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच अबतक कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पड़ला भारी रहा हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 16 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, राजस्थान रॉयल्स को 14 मैच में जीत नसीब हुई हैं. तीन मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. इस सीजन दोनों टीम की यह दूसरी भिड़ंत है. इस सीजन के पहले मैच को आरसीबी ने 9 विकेट से जीता था. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे. इस दौरान दोनों मैचों में राजस्थान रॉयल्स ने बाजी मारी थीं. आईपीएल 2023 के दोनों मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीते थे.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं यह बड़े रिकॉर्ड
टी20 क्रिकेट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को तीन हजार रन पूरे करने के लिए 14 रन की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के घातक बल्लेबाज विराट कोहली को बेंगलुरु में 3,500 रन पूरे करने के लिए 14 रनों की दरकार है.
टी20 क्रिकेट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के घातक बल्लेबाज विराट कोहली को बेंगलुरु में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला बल्लेबाज बनने के लिए पांच छक्कों की आवश्कयता है.
टी20 क्रिकेट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के घातक गेंदबाज जोश हेज़लवुड को 150 विकेट पूरे करने के लिए दो विकेट की जरूरत हैं.
आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के घातक गेंदबाज जोश हेज़लवुड को 50 विकेट पूरे करने के लिए 3 विकेट की दरकार है.
आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को दो हजार रन तपूरे करने के लिए 86 रनों की आवश्कयता है.
टी20 क्रिकेट में राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग को तीन हजार रन पूरे करने के लिए 66 रनों की जरूरत है.
आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स के युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को 50 विकेट पूरे करने के लिए 2 विकेट की दरकार है.
टी20 क्रिकेट में राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज महेश थीक्षाना को 200 विकेट पूरे करने के लिए एक विकेट की जरूरत है.
नोट: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.













QuickLY