नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में रविवार यानि आज बारिश (Rain) के बाद बदरपुर क्षेत्र (Badarpur Area) में दिल्ली-फरीदाबाद सीमा (Delhi-Faridabad Border) के पास कई जगहों पर काफी मात्रा में पानी इकट्ठा होने से यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि शनिवार से ही दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहाना बना हुआ है.
वहीं भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) का कहना है कि राजधानी दिल्ली समेत उससे सटे राज्यों में आने वाले दो दिनों तक ऐसे ही मौसम सुहाना बना रहेगा. दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, हिमाचल, पंजाब और हरियाणा में भी आने वाले दिनों में मौसम ऐसे ही सुहाना रहने की उम्मीद है. बता दें कि आज सुबह मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में पहले ही बारिश की संभावना जताई थी.
Waterlogging near Delhi-Faridabad border in Badarpur area, following rainfall in the national capital today. pic.twitter.com/Reznh7M5rE
— ANI (@ANI) May 31, 2020
यह भी पढ़ें- दिल्ली में बारिश से गिरा पारा, पहाड़ों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड
गौरतलब हो कि देश में इस साल मानसून (Monsoon) समय से पहले केरल (Kerala) पहुंच चूका है. मौसम और मानसून की जानकारी देने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काइमेट (Skymet) ने बताया है कि दक्षिण पश्चिमी मानसून इस वर्ष 30 मई को केरल पहुंच गया है. इससे पहले मौसम विभाग ने पिछले हफ्ते पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया था कि इस बार मानसून एक जून तक आ सकता है.
Delhi: Water logging at a underpass near Tughlakabad following rainfall in the national capital. pic.twitter.com/GKPqyuO9CZ
— ANI (@ANI) May 31, 2020
देश में जून से सितंबर महीनें के बीच दक्षिणी-पश्चिमी मानसून से जमकर बारिश होती है. पिछले साल केरल में मानसून आठ दिन की देरी से पहुंचा था. स्काइमेट ने बीते शनिवार को ट्वीट करते हुए बताया, 'इस साल मानसून अपने तय समय से पहले ही केरल पहुंच गया है. देश के कई हिस्सों में जल्द ही बारिश के आसार हैं. इसके साथ स्काइमेट ने लिखा कि चार महीने चलने वाला लंबा त्योहार शुरू हो गया है. सभी को हैप्पी मानसून.