दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के कई इलाकों में गुरुवार सुबह झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आ गई. राजधानी और आस-पास के कई इलाकों में बादल छाए हैं. बारिश से वायु गुणवत्ता में भी थोड़ा सुधार आया है. दिल्ली सहित उत्तराखंड और हिमाचल और के भी कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई. वहीं केदारनाथ, बद्रीनाथ सहित हिमाचाल के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई. बर्फबारी से मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई. मौसम विभाग की मानें तो बर्फबारी के बाद क्षेत्र में ठंड बढ़ने के आसार हैं. गुरुवार सुबह मध्य दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली के साथ गाजियाबाद, मोदीनगर, हापुड़ और सोनीपत में बारिश हुई. इससे पहले दिल्ली-NCR में बुधवार शाम भी बारिश हुई और ओले गिरे.
न्यूज एजेंसी ANI ने दिल्ली के कई हिस्सों की तस्वीर जारी की हैं. कई इलाकों में बारिश हो रही है तो वहीं कई इलाकों में आसमान बादलों से घिरा हुआ है. राजधानी को इस बारिश से प्रदूषण में थोड़ी रहत जरुर मिली है लेकिन पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब बनी हुई है. गुरुवार सुबह दिल्ली के आनंद विहार इलाके में पीएम 2.5 का स्तर 149 तो तो पीएम 10 का स्तर 184 रहा. वहीं लखनऊ में वायु गुणवत्ता का औसत स्तर 340 दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी बोले- मनोज तिवारी को दिल्ली का सीएम बनाने के बाद ही लेंगे दम.
पंजाबी बाग की तस्वीरें-
Delhi: Rainfall lashes parts of the national capital this morning. Visuals from Punjabi Bagh. pic.twitter.com/zz2nznIyWy
— ANI (@ANI) November 28, 2019
चाणक्यपुरी की तस्वीरें-
Delhi: Rainfall lashes parts of the national capital this morning. Visuals from Chanakyapuri. pic.twitter.com/SFBk7aHnpy
— ANI (@ANI) November 28, 2019
पहाड़ों में बर्फबारी
उत्तराखंड में अचानक मौसम बदलने के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. चमोली, बद्रीनाथ, हेमकुंड, औली में हिमपात हो रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार बद्रीनाथ धाम में 4 फीट, हेमकुंड में 5 फीट और औली में 4 इंच बर्फ जम चुकी है. मंगलवार से इन इलाकों में बर्फबारी जारी है.
कुल्लू में बर्फबारी-
Banjar area of Kullu district in Himachal Pradesh received fresh snowfall today. pic.twitter.com/Y1cH1tGFf1
— ANI (@ANI) November 28, 2019
हिमचाल प्रदेश के कुल्लू, कल्पा, लाहौल-स्पीती में भी भारी बर्फबारी हुई. बर्फबारी से पर्यटकों के बीच खुशी की लहर है. मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार तक राज्य में और अधिक बर्फबारी होने की संभावना है.