ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूदा फॉर्म में शानदार प्रदर्शन कर रही है, जबकि न्यूजीलैंड को अपनी कमजोरियों को दूर करना होगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल वनडे क्रिकेट में टॉप पर है. इस साल ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 11 में से 10 वनडे मैच जीते हैं. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया का हर विभाग में अपना दबदबा नजर आया है. फीबी लिचफील्ड और जॉर्जिया वोल जैसी युवा ओपनिंग जोड़ी शानदार फॉर्म में है. हाल ही में जॉर्जिया वोल ने भारत के खिलाफ 3 मैचों में 173 रन बनाए थे.
...