Fact Check: लोकसभा चुनाव के बीच केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के बीकानेर से बीजेपी सांसद अर्जुन राम मेघवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह यह कहते नजर आ रहे हैं कि जनता का स्पष्ट रुझान है. परिवर्तन है. कांग्रेस की सरकार आ रही है. हालांकि, ऐसा उनके मुंह से जुबान फिसलने के चलते निकल गया था, जिसे बाद में उन्होंने करेक्ट करते हुए कहा था कि कांग्रेस की सरकार जा रही है और भाजपा की सरकार आ रही है.
अब बीजेपी सांसद के इस वीडियो कांट-छांट कर गलत तरीके से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इसके साथ ही यह पूछा जा रहा है कि इस बारे में आपकी क्या राय है. वहीं, यूजर्स भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे हैं.
ये भी पढ़ें: Fact Check: ‘मैं महिला नहीं हूं…’, हैदराबाद की बीजेपी उम्मीदवार माधवी लता का एडिटेड वीडियो वायरल, यहां जानें पूरा सच
यहां देखें बीजेपी सांसद अर्जुन राम मेघवाल का फेक वायरल वीडियो
भाजपा सांसद अर्जुन राम मेघवाल का कहना है
परिवर्तन की लहर बहुत स्पष्ट है, कांग्रेस सरकार आ रही है
आपका क्या कहना@Jeetega_India96 @Jitega_India pic.twitter.com/ytEMVhLO4g
— India गठबंधन (@Jeetega_India96) April 29, 2024
'परिवर्तन की लहर बहुत स्पष्ट है, कांग्रेस सरकार आ रही है'
भाजपा सांसद अर्जुन राम मेघवाल का कहना है
परिवर्तन की लहर बहुत स्पष्ट है, कांग्रेस सरकार आ रही है
आपका क्या कहना pic.twitter.com/U4YQOZEvM9
— Sima Pandit (@SimaPandit16812) April 29, 2024
भाजपा सांसद अर्जुन राम मेघवाल से जुड़ा फेक वीडियो
भाजपा सांसद अर्जुन राम मेघवाल का कहना है
परिवर्तन की लहर बहुत स्पष्ट है, कांग्रेस सरकार आ रही हैl pic.twitter.com/rCqfghxYY1
— Satyanarayan Maurya (@Satyanaray72314) April 29, 2024
इस वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि फैक्ट चेकिंग वेबसाइट 'लॉजिकली फैक्ट्स' ने इसे भ्रामक बताया है. जांच के दौरान यह भी मालुम हुआ कि अर्जुन राम मेघवाल का यह बयान 11 सितंबर 2023 को 'राजस्थान तक' के यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया गया था और कैप्शन में लिखा था- अर्जुन राम मेघवाल की यह बात सुनकर सीएम अशोक गहलोत खुश हो जाएंगे!
अर्जुन राम मेघवाल के भ्रामक वीडियो का पूरा अंश यहां देखें
वीडियो देखने के बाद पता चलता है कि यह इस आम चुनाव के दौरान का नहीं है. अर्जुन राम मेघवाल ने जो कुछ भी कहा था, वह महज स्लिप ऑफ टंग था. उन्होंने गलत बयान देने के बाद उसे फौरन सुधार भी लिया था. ऐसे में सोशल मीडिया पर उनके बयान से जुड़ा दावा भ्रामक सिद्ध होता है.