देश में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है. आंकड़ो पर नजर डालें तो भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 9,851 मामले सामने आए हैं और 273 मौतें हुई हैं. देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,26,770 हो गई है. COVID-19 के मरीजों की संख्या को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमला करती आ रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने कोरोना वायरस (coronavirus) से जंग के बीच केंद्र सरकार की तैयारियों और लॉकडाउन पर सवाल खड़े किए हैं. राहुल गांधी ने लॉकडाउन को विफल बताते हुए एक ग्राफ शेयर किया है. जिसमें जिसमें स्पेन, जर्मनी, इटली और यूके में लॉकडाउन के बाद संक्रमण का जिक्र है.
कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी ने ट्वीटर पर एक ग्राफ (Graph) शेयर कर लिखा है. ग्राफ में दर्शाया गया है कि स्पेन, जर्मनी, इटली और यूके में लॉकडाउन के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है. जबकि भारत में इसका उल्टा है, यहां पर लॉकडाउन के बाद कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. उसके बाद भी देश में लॉकडाउन हटाया जा रहा है. राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि फेल हुआ लॉकडाउन इस तरह से नजर आता है. यह भी पढ़ें:- कोरोना संकट के बीच सुप्रीम कोर्ट का केंद्र और राज्य सरकारों को निर्देश-15 दिन में सभी प्रवासी मजदूर घर पहुंचाए जाएं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट:-
This is what a failed lockdown looks like. pic.twitter.com/eGXpNL6Zhl
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 5, 2020
बता दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी ने लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया था. राहुल गांधी ने कहा था, कोरोनावा यरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को विफल है. राहुल ने लॉकडाउन के कड़े नियमों में छूट दिए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उनसे पूछा था कि देश को पुन: खोलने की रणनीति क्या है? उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा था, केंद्र सरकार किसानों और श्रमिकों के हाथों में सीधे रुपये देने वाली राज्य सरकारों की मदद नहीं कर रही है.