नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के सातवें और आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार आज शाम 5 बजे से थम गया है. बताना चाहते है कि सातवें चरण के लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), बिहार (Bihar), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और हिमाचल (Himachal Pradesh) समेत देश के 8 राज्यों की 59 सीटों पर 19 मई को वोटिंग होगी. प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में भी इसी चरण में मतदान होगा. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज अलग-अलग राजनैतिक दलों ने प्रचार के लिए पूरे जोर-शोर से ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो किये. इससे पहले पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चुनावी हिंसा और बवाल को देखते हुए चुनाव आयोग (Election Commission) ने प्रचार अभियान गुरुवार की रात 10 बजे ही समाप्त कर दिया था.
ज्ञात हो कि सातवें चरण में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की 13, बिहार की 8, पश्चिम बंगाल की 9, पंजाब की 13, मध्य प्रदेश की 8, झारखंड की 3, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की 4 और चंडीगढ़ की 1 सीट पर मतदान होगा. 2014 में भाजपा (BJP) और उसके सहयोगियों ने इन 59 में से 40 सीटों पर जीत दर्ज की थी. यह भी पढ़े-पीएम मोदी के प्रेस कांफ्रेंस पर राहुल गांधी का तंज, कहा- अगली बार शायद श्री शाह जवाब देने की इजाजत देंगे
Bitter campaigning ends in LS polls
Read @ANI story | https://t.co/SdZJxtsVK2 pic.twitter.com/hvOJT2bent
— ANI Digital (@ani_digital) May 17, 2019
बता दें कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 13 सीटों पर चुनाव उत्तर प्रदेश में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज सीट पर चुनाव है. 13 सीटों पर 167 प्रत्याशी हैं, 2.32 करोड़ मतदाता इनके भाग्य का फैसला करेंगे. 2014 में ये सभी सीटें भाजपा (BJP) और उसके सहयोगी अपना दल ने जीती थीं. यह भी पढ़े-राहुल गांधी ने कसा प्रधानमंत्री पर तंज, चुनाव रिजल्ट के चार-पांच दिन पहले मोदी कर रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सोलन में चुनावी रैली की. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आज यूपी के मिर्जापुर और कुशीनगर में रोड शो किया. इसके अलावा पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगौन में रैली को संबोधित किया.
बिहार (Bihar) में कई दिग्गजों की किस्मत होगी ईवीएम (EVM) में बंद बिहार में आखिरी चरण में नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकट और जहानाबाद सीट पर चुनाव है. आठ सीटों पर 167 प्रत्याशी मैदान में हैं. 2014 में नालंदा पर जदयू को जीत मिली थी और बाकी सात सीटें एनडीए ने जीती थी. हालांकि इस बार जदयू (JDU) को भाजपा (BJP) का साथ मिला है और 2014 में एनडीए का हिस्सा रही रालोसपा अब राजद के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है.
पंजाब (Punjab) की गुरदासपुर, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, आनंदपुर साहिब, लुधियाना, फतेगढ़ साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, बठिंडा, संगरुर, पटियाला और खडूर साहिब सीटों पर चुनाव होना है. 2014 में एनडीए (NDA) ने पंजाब (Punjab) की 13 में से 6 और चंडीगढ़ की सीट जीत ली थी. जबकि, 4 सीटें केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) ने जीती थी. कांग्रेस (Congress) को तीन सीटें मिली थीं. अकाली दल, भाजपा (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के सामने अपना प्रदर्शन दोहराना चुनौती होगी.