राहुल गांधी ने कसा प्रधानमंत्री पर तंज, चुनाव रिजल्‍ट के चार-पांच दिन पहले मोदी कर रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस
राहुल गांधी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी (PM Modi) ने मुझसे डिबेट क्‍यों नहीं किया. उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) राफेल (Rafale Deal) पर क्‍यों डर गए? आपने अनिल अंबानी (Anil Ambani) को 30 हजार करोड़ रुपये क्‍यों दिया. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्‍होंने इलेक्‍शन कमीशन पर पक्षपाती रवैया अपनाने का आरोप लगाया.

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चुनाव आयोग पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने इलेक्‍शन कमीशन पर पक्षपाती रवैया अपनाने का आरोप लगाया. उन्‍होंने कहा कि आयोग ने पीएम मोदी की सहूलियत के हिसाब से चुनाव के कार्यक्रम तय किए गए. यह भी-राहुल गांधी का दावा- नोटबंदी से पहले पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों को कमरे में बंद कर दिया था, देखें वीडियो

उन्‍होंने मीडिया से सवाल किया कि मुझसे न्याय योजना का पैसा कहां से आएगा..ये सब सवाल पूछते रहे औऱ तो पीएम से आम खाने के तरीके औऱ कपड़ों पर सवाल से आगे बढ़ मुद्दों पर सवाल नही पूछे. उन्‍होंने कहा कि सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह का बहुत अनुभव है. मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं. मैं अनुभवी लोगों को धक्का मारकर नहीं भगाता हूं. कांग्रेस उनके अनुभव का फायदा उठाएगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने विपक्ष का काम बखूबी निभाया. 23 मई को जनता का मूड पता चल जाएगा. स्थिति साफ हो जाएगी कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा, कौन नहीं बनेगा. जनता मालिक है जो आदेश होगा, उसका पालन होगा.

ज्ञात हो कि अन्‍य विपक्षी पार्टियां भी चुनाव आयोग पर पक्षपाती रवैया अपनाने का आरोप लगा चुकी हैं. लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार अभियान के आखिरी दिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर चुनाव आयोग पर हमला बोला.