नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हिमाचल प्रदेश के सोलन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) पर जमकर हमला बोला. मोदी (PM Modi) के रडार वाले बयान पर तंज करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि जब बादल आते हैं तो क्या एअर इंडिया (Air India) और बाकी कंपनियों के हवाई जहाज गायब हो जाते हैं? साथ ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नोटबंदी को लेकर भी जोरदार हमला बोला. राहुल (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी (PM Modi) पर इस फैसले में किसी को साथ न लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि नोटबंदी के दौरान उन्होंने अपनी कैबिनेट को ताले में बंद कर दिया था. मोदी ने नोटबंदी से जबरदस्त चोट मारी, व्यापार बंद हो गए. उन्होंने 35 हजार करोड़ नीरव मोदी को दिया, 30 हजार करोड़ रुपया अनिल अंबानी (Anil Ambani) को राफेल डील (Rafale Deal) में दिलवाया.
कांग्रेस अध्यक्ष (Rahul Gandhi) ने कहा कि मोदी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करते हैं. वो इंटरव्यू देते हैं और उनसे रडार को लेकर और आम कैसे खाए जाते हैं जैसे सवाल पूछ जाते हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुझसे पत्रकार पूछते हैं कि न्याय योजना कैसे चलाएंगे, पैसा कहां से आएगा, किसानों को समर्थन मूल्य कैसे दिलाएंगे. यह भी पढ़े-Modilie पर राहुल गांधी का 'झूठ' आया सामने, ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने उनके दावे को किया खारिज
#WATCH Rahul Gandhi in Solan,Himachal Pradesh: Narendra Modi ne apne cabinet ko notebandi ke samay racecourse road mein taale se bandh kar diya tha.Sachaai hai, SPG wale meri bhi security karte hain,inhone ne bataya mujhe pic.twitter.com/YsQLyvsNTF
— ANI (@ANI) May 17, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि पुलवामा (Pulwama Terror Attack) में हमला हुआ तो मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि ये राजनीतिक मामला नहीं है. मैं आपको मुंबई हमले की याद दिलाता हूं. ताज होटल में आतंकवादी लोगों को गोली मार रहे थे और बाहर मोदी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. वो लोगों के खून का राजनीतिक इस्तेमाल कर रहे थे.हमने पुलवामा हमले में सरकार का साथ दिया. ये ही फर्क है.
कांग्रेस चीफ (Rahul Gandhi) ने कहा कि यदि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आती है तो अभी 22 लाख सरकारी नौकरियां खाली हैं, वह आपके हवाले हो जाएंगी.