Modilie पर राहुल गांधी का 'झूठ' आया सामने, ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने उनके दावे को किया खारिज
राहुल गांधी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) पर ट्वीट कर एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी विवादों में घिर गए हैं. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के एक ट्वीट को ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने झूठा बताया है. बताना चाहते है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को दावा किया था कि डिक्शनरी में एक नया शब्द ‘मोदीलाई’ जुड़ गया है जो कि पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो गया है. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरीज ने राहुल गांधी के दावे को नकारते हुए कहा कि ‘मोदीलाई’ जैसा कोई शब्द नहीं है.

बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जो ट्वीट किया था उसमें शामिल तस्वीर ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी से मिलती जुलती थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि इंग्लिश डिक्शनरी में एक नया शब्द आया है. उस एंट्री की तस्वीर नीचे दी गई है.' नीचे दी गई तस्वीर में Modilie लिखा हुआ था. जिसका मतलब 'लगातार सच से छेड़छाड़', 'आदतन झूठ बोलना' आदि बताया गया था.  यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी का दावा- डिक्शनरी में आया नया शब्द 'Modilie', अर्थ समझाते हुए पीएम मोदी पर साधा निशाना

हालांकि जो तस्वीर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा शेयर की गई, उसका लोगो ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी से मिलता-जुलता है लेकिन ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी का नहीं है. हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) या उनकी आईटी सेल ने इस ट्वीट को एक मजाक के तौर पर शेयर किया या इसका मतलब कुछ और था.