लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण मतदान से पहले राजनीतिक दलों ने एक दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं. इस कड़ी में कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Ganhdi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर कटाक्ष करते हुए बुधवार को कहा कि अंग्रेजी के शब्दकोश में Modilie नामक शब्द जुड़ गया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'अंग्रेजी शब्दकोश में नया शब्द शामिल हुआ है. इससे जुड़ा स्क्रीन शॉट शेयर कर रहा हूं.' राहुल ने दावा किया कि इसका मतलब लगातार आदतन झूठ बोलना होता है.
'मोदीलाई' नामक शब्द का उल्लेख करते हुए राहुल गांधी ने एक स्क्रीन शॉट में इसके कई अर्थ बताए हैं. शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में बताया गया कि इसका अर्थ 'लगातार और आदतन झूठ बोलना', 'बिना रुके झूठ बोलना' है.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: मायावती ने EC के फैसले पर उठाए सवाल, कहा- ममता बनर्जी को निशाना बना रही है BJP
There’s a new word in the English Dictionary. Attached is a snapshot of the entry :) pic.twitter.com/xdBdEUL48r
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 15, 2019
राहुल गांधी ने गुरुवार को एक और ट्वीट किया. इसमें उन्होंने एक वेबसाइट का लिंक शेयर करते हुए लिखा, '‘Modilie' एक नया शब्द है, यह पूरे विश्व में मशहूर हो गया है. अब एक वेबसाइट भी आ गई है, जिसमें सबसे अच्छे ‘मोदीलाई' की लिस्ट है'
राहुल ने जो स्क्रीन शॉट शेयर किया है उसमें दीखता है कि वह ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के लाइव सेक्शन में सर्च किया गया है. लेकिन उस सेक्शन में सर्च करने पर डिक्शनरी बताती है कि ऐसा कोई शब्द ही नहीं है. गूगल सर्च इंजन में भी तलाशने पर यह शब्द नहीं मिलता, बल्कि Modilie शब्द से संबंधित खबरें नजर आती हैं.