टोक्यो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय जापान यात्रा के तहत शनिवार को टोक्यो पहुंचे. भारत-जापान के बीच 13वें वार्षिक सम्मेलन से पहले पीएम मोदी और जापानी समकक्ष शिंजो आबे के बीच होटल में मुलाकात हुई. रविवार से शुरू हो रहे दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान संबंधों की समीक्षा की जाएगी और द्विपक्षीय रिश्तों को और गहरा बनाने पर चर्चा की जाएगी.
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने पीएम मोदी का बड़े ही जोश के साथ स्वागत किया. इस दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने एक दूसरे को गले लगाया. पीएम मोदी टोक्यो में 28 और 29 अक्टूबर को भारत-जापान वार्षिक सम्मेलन में भाग लेंगे.
#WATCH: Japan Prime Minister Shinzo Abe receives PM Narendra Modi at hotel Mount Fuji in Yamanashi pic.twitter.com/FoablhOqlc
— ANI (@ANI) October 28, 2018
I thank Japan's Indian community for their warm welcome.
We are proud of the accomplishments of the Indian diaspora. pic.twitter.com/N51w7nPJpo
— Narendra Modi (@narendramodi) October 27, 2018
जापान रवाना से पहले पीएम मोदी ने भारत-जापान संबंध पर कहा, "हमारे बीच एक विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी है. यह भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का मजबूत स्तंभ है. मुक्त, खुला एवं समावेशी एशिया-प्रशांत क्षेत्र हम दोनों का साझा लक्ष्य और प्रतिबद्धता है."
गौरतलब हो कि पीएम मोदी की यह यात्रा बहुत साबित हो सकती है. इस दौरान दोनों देशों के बीच तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने पर सहमती बन सकती है. इसके अलावा भारत-जापान के बीच परिवहन क्षेत्र में बुलेट ट्रेन के सहयोग पर भी सबकी नज़र है.
PM @narendramodi and PM @AbeShinzo meet in #Japan's Yamanashi pic.twitter.com/6lBLUwSBNH
— Doordarshan News (@DDNewsLive) October 28, 2018
जापान-भारत के विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए भारत के स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्मार्ट सिटी जैसी योजनाओं में भी सहयोग दे रहा है. स्किल इंडिया के तहत जापान अगले 10 साल में भारत में 30 हज़ार लोगों को प्रशिक्षित करेगा. वहीं भारत में निवेश करने वाली जापानी कंपनियों की मदद के लिए वाणिज्य मंत्रालय में जापान प्लस ऑफिस बनाया गया है. भारत में अभी तक 1,300 से अधिक कंपनियां स्थापित की गई हैं. साथ ही साथ रोबोटिक्स में जापान की बढ़ती तकनीक के मद्देनज़र प्रधानमंत्री यामानाशी में फानुक कंपनी का भी का दौरा करेंगे.