Jhansi Railway Station: झांसी में फर्जी TTE पकड़ाया, कंपनी का आईकार्ड पहनकर इंटरसिटी एक्सप्रेस में कर रहा था अवैध वसूली, वीडियो आया सामने (Watch Video)
Credit-(X,@CityTimes2421)

झांसी, उत्तर प्रदेश: पिछले दिनों ग्वालियर और झांसी के बीच ट्रेन के भीतर नकली आईकार्ड पहनकर एक फर्जी युवती टीटीई बनकर बोगी में घूम रही थी और लोगों की टिकट चेक कर रही थी. अब एक बार फिर झांसी रेलवे स्टेशन पर ऐसे ही एक फर्जी टीटीई को पुलिस ने हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है की इस युवक के गले में 'इंडियन रेलवे ' लिखा एक रिबन लटका हुआ था और इसके साथ ही एक कंपनी का आईकार्ड गले में पहन कर रखा था. कुछ देर तक लोग उसे टीटीई समझ रहे थे. लेकिन जब उसके आईकार्ड को देखा गया तो पता चला की ये एक फर्जी टीटीई है. लोगों ने इस फर्जी टीटीई को रेलवे पुलिस के हवाले किया.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @CityTimes2421 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Fake Woman TT Video: ट्रेन में पकड़ी गई फर्जी महिला टीटी, गर्मी में जैकेट पहनकर चेक कर रही थी टिकट, वीडियो वायरल

ट्रेन में पकड़ाया फर्जी टीटीई

यात्रियों की टिकट कर रहा था चेक

ये फर्जी टीटीई बनकर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों से अवैध वसूली करता हुआ पकड़ा गया. युवक ने अपने गले में 'इंडियन रेलवे' लिखा हुआ रिबन और एक निजी कंपनी का पहचान पत्र टांगा हुआ था, जिससे वह असली टीटीई जैसा नजर आ रहा था'घटना उस समय उजागर हुई जब यात्रियों को उसके आईकार्ड पर शक हुआ.आईडी कार्ड पर 'इंडियन रेलवे' की बजाय एक निजी कंपनी का नाम देखकर यात्रियों ने उससे सवाल किए और उसकी पोल खोल दी. इसके बाद यात्रियों ने उसे पकड़कर असली टीटीई और रेलवे पुलिस बल के हवाले कर दिया.

फर्जी टीटीई को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक बोगी में घूम-घूमकर टिकट चेक करने की एक्टिंग कर रहा था और यात्रियों से पैसे वसूल रहा था. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक यात्रियों से टिकट दिखाने को कहता और पैसे लेते हुए नजर आता है.आरपीएफ ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और रेलवे अधिनियम के तहत केस दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है.रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी व्यक्ति की पहचान की जांच जरूर करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना रेलवे सुरक्षा को दें.