Team India Test Stats In England: इंग्लैंड की सरजमीं पर कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया का प्रदर्शन; बस एक क्लिक पर देखें भारत का आकंड़ें
भारत बनाम इंग्लैंड (Photo Credit: X Formerly Twitter)

England National Cricket Team vs India National Cricket Team, Test Series 2025: इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 20 जून से होने वाला हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. सीरीज पांच मैचों की होगी और इसी के साथ टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) के नए सीजन का आगाज भी करने जा रही हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) कोहराम मचाने के लिए तैयार हैं. हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया हैं. रोहित शर्मा आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) में खेलते हुए नजर आए थे. अब भारतीय क्रिकेट टीम को इस महीने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में शुभमन गिल को भारतीय टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया हैं. यह भी पढ़ें: Glenn Maxwell Announced Retirement From ODI Cricket: ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा, अब टी20 पर करेंगे पूरा फोकस

टीम इंडिया जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टेस्ट 20-24 जून लीड्स (Leeds) में, दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से 6 जुलाई बर्मिंघम (Birmingham) , तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई लॉर्ड्स (Lord's) में , चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई मैनचेस्टर (Manchester) में और पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन (London) में खेला जाएगा.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटारमेंट का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा का यह फैसला इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने वाली टीम इंडिया से ठीक पहले आया है. जिसके बाद अब टीम इंडिया को एक नए कप्तान की तलाश थीं. इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को नया टेस्ट कप्तान मिल गया हैं.

इस सीरीज के लिए बीसीसीआई को इसके लिए स्क्वाड का ऐलान हो गया है. शुभमन गिल की कप्तानी में 18 सदस्यीय टीम अगले महीने इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होना है. स्क्वाड में 18 खिलाड़ियों को शामिल किया गया हैं, जिसमें कुछ खिलाड़ियों को तो इस सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका मिलना मुश्किल है.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND And ENG Head To Head)

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच साल 1932 में पहला टेस्ट मैच खेला गया था. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अब तक 136 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान इंग्लैंड की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. इंग्लैंड की टीम 51 टेस्ट मैच जीते हैं. टीम इंडिया ने महज 35 मैच अपने नाम किए हैं. इस बीच 50 टेस्ट मैच बराबरी पर भी समाप्त हुए हैं.

विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी बढ़ाएगी टेंशन

टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड सीरीज में अंग्रेजों का अपरहैंड हैं. इस बार तो सीरीज खेली ही इंग्लैंड में जा रही है तो फिर जाहिर है कि इंग्लैंड की टीम चढ़कर खेलेगी. टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी यानी विराट कोहली और रोहित शर्मा भी टीम के साथ नहीं होंगे. ऐसे में संकट और बढ़ जाए तो कोई ताज्जुब की बात नहीं होगी.