मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई के जुहू कोलीवाड़ा जेट्टी पर शनिवार शाम एक 19 वर्षीय युवक की सेल्फी लेने के चक्कर में समुद्र में डूबकर मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान अनिल अर्जुन राजपूत के रूप में हुई है, जो अपने दोस्तों के साथ घूमने जुहू बीच आया था. खतरनाक स्थिति में फोटो खिंचवाने की कोशिश में वह समुद्र में गिर पड़ा और उसकी जान चली गई.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम करीब 5:30 बजे समुद्र काफी उफान पर था और लहरें तेज़ी से किनारे से टकरा रही थीं. इसी दौरान चार युवकों का एक समूह जेट्टी के किनारे खतरनाक हिस्से तक पहुंचा, जबकि वहां मौजूद एक स्थानीय नागरिक लगातार उन्हें चेतावनी दे रहा था कि वहां न जाएं, लेकिन युवकों ने इन चेतावनियों को नजरअंदाज कर दिया.
अनिल एक पत्थर पर खड़े होकर सेल्फी ले रहा था, तभी एक तेज़ लहर आई और उसे खींचकर समुद्र में ले गई. इस घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर Juhu Buzz नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Mumbai Shocking: माहिम बीच पर होली खेल रहे 5 युवक समुद्र में डूबे, एक की मौत 1 लापता (View Tweet)
जुहू बीच पर डूबा युवक
View this post on Instagram
प्रत्यक्षदर्शी ने मदद के लिए कॉल और मैसेज भेजे
घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शी ने तुरंत 100 नंबर पर दो बार कॉल किया और स्थानीय वॉट्सऐप ग्रुप पर मदद का मैसेज भेजा. जुहू कोलीवाड़ा के फायर ब्रिगेड सदस्य विशाल गावड़े ने यह मैसेज देखा और तुरंत जुहू बीच पर तैनात लाइफगार्ड्स को सतर्क किया. पगली लेन गेट से दो लाइफगार्ड्स घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
एक युवक ने की बचाने की कोशिश
लाइफगार्ड्स के पहुंचने से पहले एक बहादुर स्थानीय व्यक्ति, जिसे तैरना आता था, ने अनिल को बचाने के लिए पानी में छलांग लगाई. लेकिन डरे हुए अनिल ने उसे कसकर पकड़ लिया, जिससे दोनों डूबने लगे. बचावकर्ता ने अनिल को बार-बार 'हाथ पैर चलाओ, हाथ पैर चलाओ' कहकर बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका.अनिल को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसके मुंह-नाक में पानी भर चुका था और उसकी मौत हो चुकी थी.यह हादसा मॉनसून की शुरुआत में जुहू क्षेत्र में हुआ पहला बड़ा समुद्री हादसा है. इसके बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि वे समुद्र के किनारे सतर्क रहें और सेल्फी के लिए अपनी जान खतरे में न डालें.













QuickLY