रेल मंत्री पीयूष गोयल का ऐलान, ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों को मिली वाई-फाई की सुविधा
रेल मंत्री पीयूष गोयल (Photo Credits- PTI)

अब वो दिन दूर नहीं जब आप ट्रेन में सफर करते हुए वाईफाई सेवा (WiFi Service) का लुत्फ उठा सकेंगे. दरअसल, रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि केंद्र सरकार अगले चार से साढ़े चार साल में ट्रेनों के अंदर वाईफाई सेवा देने की योजना बना रही है. पीयूष गोयल फिलहाल स्वीडन (Sweden) में हैं. उन्होंने बताया कि भारत (India) के 5150 रेलवे स्टेशनों पर वाईफाई सेवा उपलब्ध है. उन्होने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि हम अगले साल के अंत तक सभी 6,500 स्टेशनों पर वाईफाई सेवाएं मुहैया कराने की कोशिश कर रहे हैं.

ट्रेनों के अंदर वाईफाई सेवाएं देने के सवाल पर पीयूष गोयल ने कहा कि यह एक जटिल टेक्नोलॉजी का विषय है. चलती ट्रेनों में वाईफाई देने के लिए निवेश की आवश्यकता होती है. उन्होंने कहा कि इसके लिए टावर लगाने होंगे व ट्रेनों के अंदर उपकरण भी लगाने होंगे. उन्होंने कहा कि इस काम के लिए हमें विदेशी टेक्नोलॉजी और निवेशकों को लाना पड़ सकता है. यह भी पढ़ें- Diwali Special Trains 2019: सेंट्रल रेलवे 36 स्पेशल ट्रेनों का करेगा परिचालन, उत्तर भारत के यात्रियों को होगा फायदा.

उन्होंने कहा कि यह सुरक्षा के लिहाज से काफी मददगार साबित होगा क्योंकि सीसीटीवी हर ट्रेन के डिब्बे में होगा और इसकी लाइव फीड पुलिस स्टेशन भेजी जा सकेगी. सिग्नलिंग सिस्टम वाईफाई सुविधा के माध्यम से बेहतर तरीके से काम करेगा. उन्होंने कहा कि अगले चार-साढ़े चार साल में हम यह सुविधा शुरू कर देंगे.