Mumbai Indians Women (WPL) vs Gujarat Giants Women (WPL), Womens Premier League 2025 Eliminator Match: महिला प्रीमियर लीग 2025 (Womens Premier League 2025) का कारवां अब मुंबई (Mumbai) पहुंच गया हैं. इस सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस महिला क्रिकेट टीम (WPL) बनाम गुजरात जाइंट्स महिला क्रिकेट टीम (WPL) के बीच आज यानी 13 मार्च को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में मुंबई इंडियंस की अगुवाई हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) कर रहीं हैं. जबकि, गुजरात जाइंट्स की कमान एश्ले गार्डनर (Ashleigh Gardner) के कंधों पर हैं. MI-W vs GG-W WPL 2025 Eliminator Preview: महिला प्रीमियर लीग एलिमिनेटर में गुजरात जायंट्स से भिड़ेगी मुंबई इंडियंस, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स
दिल्ली कैपिटल्स की टीम लीग स्टेज में सबसे ज्यादा 10 पॉइंट्स लेकर पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. ऐसे में अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने के लिए निगाहें मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर और गुजरात जॉइंट्स की कप्तान एशले गार्डनर पर टिकी हैं.
यह मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा और मुंबई इंडियंस की टीम घरेलू परिस्थितियों का भरपूर लाभ उठाने की कोशिश करेगी. इस एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस अपनी टीम में किसी तरह का बदलाव करने की संभावना नहीं है. इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाजी में नेट साइवर-ब्रंट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. नेट साइवर-ब्रंट ने आठ मैच में 416 रन बनाए हैं.
यह मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात जाइंट्स के लिए अहम है. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी और खिताब के लिए दिल्ली कैपिटल्स से टकराएगी. इस सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम को आठ मैचों में से पांच मुकाबले में जीत मिली है, जबकि तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, गुजरात जायंट्स की टीम को आठ मैचों में चार मुकाबले में जीत मिली है, जबकि इतने ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई की टीम 10 अंक के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर रही, जबकि गुजरात की टीम 8 अंक के साथ टेबल में तीसरे नंबर पर रही.
बता दें कि इस मैदान पर अब तक 11 टी20 इंटरनेशनल खेले गए हैं. इस दौरान छह बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की हैं. ब्रेबोर्न स्टेडियम में पहली इनिंग का औसत स्कोर 165 रन रहा है. डब्लूपीएल के इस सीजन में अब तक इस मैदान पर दो मुकाबले खेले गए हैं जो कि दोनों ही रन डिफेंड करते हुए जीते गए है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (MI W vs GG W Head To Head)
महिला प्रीमियर लीग में अब तक मुंबई इंडियंस महिला और गुजरात जायंट्स महिला के बीच छह मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. इन छह मुकाबलों में मुंबई इंडियंस ने सभी मैच अपने नाम किए हैं. जबकि, गुजरात जाइंट्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अभी तक जीत का स्वाद नहीं चखा हैं.
ये टीम मार सकती हैं बाजी (MI-W vs GG-W Match Winner Prediction)
बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम का पड़ला भारी नजर आ रहा हैं. गुजरात जाइंट्स के लिए यह मुकाबला चुनौतीपूर्ण हो सकता है, खासकर मुंबई इंडियंस की मजबूत गेंदबाजी और बल्लेबाजी के खिलाफ. मुंबई इंडियंस के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए वे यह एलिमिनेटर मुकाबला जीत सकती हैं. दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.
मुंबई इंडियंस की जीत की संभावना: 60%
गुजरात जाइंट्स की जीत की संभावना: 40%.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
मुंबई इंडियंस: हेले मैथ्यूज, अमेलिया केर, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), सजीवन सजना, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल, परुनिका सिसौदिया.
गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (विकेटकीपर), हरलीन देओल, फोबे लिचफील्ड, एश गार्डनर (कप्तान), डिएंड्रा डॉटिन, भारती फुलमाली, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, काशवी गौतम, मेघना सिंह, प्रिया मिश्रा.













QuickLY