VIDEO: सिगरेट के पैसे मांगने पर पान शॉप के मालिक के साथ जमकर मारपीट, उल्हासनगर की घटना का वीडियो आया सामने
Credit-(Pixabay)

उल्हासनगर, महाराष्ट्र: उल्हासनगर, डोंबिवली और कल्याण से आएं दिन मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है. ऐसे ही उल्हासनगर से एक और मारपीट की घटना सामने आई है. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. सिगरेट के पैसे मांगने पर एक पान शॉप के मालिक से मारपीट की गई. इस मारपीट में दुकानदार के सिर पर चोटें आई है. बताया जा रहा है कुछ युवकों ने इस पान शॉप के मालिक से एक छोटे से कारण को लेकर जमकर मारपीट की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि पान शॉप के मालिक ने इन लोगों से सिगरेट के पैसे मांग लिए थे, जिसके कारण इन्हें गुस्सा आ गया और इन सभी ने मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जहां पर देख सकते है की पान शॉप के बाहर काफी लोग जमा हुए है और इसके साथ मारपीट कर रहे है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर SaamTvNews ने शेयर किया है.ये भी पढ़े:Video: नशे में धुत ऑटो ड्राइवर का ट्रैफिक कर्मचारी पर हमला, ट्रैफिक पुलिस को जड़ा थप्पड़, उल्हासनगर का वीडियो वायरल

सिगरेट के पैसे मांगने पर मारपीट 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SaamTvNews (@saamtvnews)

पैसे मांगने पर किया विवाद और मारपीट

जानकारी के मुताबिक खेमाणी में भारत मार्बल के पास राय पान शॉप पर सुनील प्रजापति, अनिल प्रजापति और सागर विश्वकर्मा सिगरेट खरीदने आए थे. उन्होंने सिगरेट ली और बिना पैसे दिए वहां से जाने लगे. तो पान शॉप के मालिक रवीन्द्रनाथ राय ने उनसे पैसे मांगे. इसपर ये लोग इतने ज्यादा गुस्सा हो गए कि इन लोगों ने पान शॉप के मालिक के साथ गालीगलौज शुरू कर दी और डंडे से मारपीट शुरू कर दी. इसमें पान शॉप के मालिक के सिर पर चोटें आई है. उन्हें हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट करवाया गया है. इस मामले में उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया  है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

ये पूरी मारपीट सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस दौरान देख सकते है की पान शॉप के बाहर कुछ लोग खड़े है और इनमें से एक के हाथ में डंडा भी होता है. यहांपर काफी लोग जमा होते है. इस दौरान कुछ लोग इन्हें रोकने का प्रयास भी करते है. इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.