हैदराबाद, तेलंगाना: हैदराबाद के कुशाईगुड़ा-नागरम सड़क पर टैंकर से तेल गिरकर बिखर गया था. जिसके कारण 20 से ज्यादा वाहन चालक फिसलकर घायल हो गए. इस घटना के बाद सड़क पर कई देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा. कुछ देर तक यहां का ट्रैफिक भी जाम हो गया.
गनीमत है की दुपहियां वाहन चालकों को मामूली चोटें आई है, कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ. इस घटना के बाद पुलिस और डीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को फिलहाल के लिए डाइवर्ट किया गया है. इसके बाद फिसलन वाली सड़क पर रेती और चुरी से इसके तेल को पोछा गया. इसको ठीक करने के बाद फिर से सड़क शुरू की गई. ये भी पढ़े:VIDEO: पिकअप चालक ने सड़क पर खोला दरवाजा, बाइक सवार टकराकर ट्रक के पहिए के नीचे आया, बिलासपुर से मौत का सीसीटीवी आया सामने
सड़क पर फिसलकर गिरे वाहन चालक
Commuters traveling on Kushaiguda-Nagaram stretch skid due to oil spill.
A few commuters were injured in the accident. @TheSiasatDaily #Hyderabad #oilspill pic.twitter.com/1ezehdlpQc
— Mohammed Baleegh (@MohammedBaleeg2) December 1, 2024
इस घटना के बाद कुशाईगुडा पुलिस पता लगा रही है की तेल जो सड़क पर गिरा , उसके लिए कौन सा वाहन जिम्मेदार है. इस घटना के बाद अब तक किसी पर मामला दर्ज नहीं किया गया. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @MohammedBaleeg2 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो में देख सकते है की कई लोग फिसलने के बाद संभल रहे है और कई महिलाएं भी इसमें शामिल है.