बिलासपुर, छत्तीसगढ़: सड़क पर किसी दुसरे की लापरवाही से किसी की जान भी जा सकती है. सड़क पर एक वाहन सवार ने अपनी गाड़ी का दरवाजा खोला, जिसके कारण दुसरे की मौत हो गई. इस घटना का सीसीटीवी सामने आया है. ये घटना छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की है.
वीडियो में देखा जा सकता है की एक सड़क पर एक पिकअप गाड़ी खड़ी होती है और बाजू से एक ट्रक जा रहा होता है, इसी समय एक बाइक सवार ट्रक और पिकअप के बीच की जगह से निकलने की कोशिश कर रहा होता है और इसी समय पिकअप का चालक गाड़ी का दरवाजा खोल देता है और बाइक सवार इस दरवाजे से टकराकर नीचे गिर जाता है और सीधे ट्रक के पीछे के पहिए में आ जाता है. इस एक्सीडेंट में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. ये भी पढ़े:Bilaspur Accident Video: तेज रफ़्तार बाइक ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर, 15 फीट दूर जा गिरा व्यक्ति, हॉस्पिटल में हुई मौत
ट्रक के पहिए के नीचे आया बाइक सवार
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बाइक सवार युवक की मौत का लाइव सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।
➡मिनी पिकअप के ड्राइवर ने अचानक गेट खोला जिससे बाइक सवार टकराकर हाईवा के पहिए के नीचे आ गया और उसकी तुरंत वहीं मौत हो गई। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।#Chhattisgarh #CGNews #Bilaspur… pic.twitter.com/RtJFJdJH3b
— TheSootr (@TheSootr) November 30, 2024
ये घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के पास हुई है. जानकारी के मुताबिक़ संजय कुर्रे सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. इसके साथ ही वो प्रतियोगी परीक्षा की भी तैयारी कर रहा था. गुरुवार को वो सीपत चौक से राजकिशोर नगर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान अशोक चौक के पास ट्रक ने उसे कुचल दिया.
इस हादसे में उसकी मौत हो गई. पहले माना जा रहा था की ट्रक चालक की गलती के कारण ये हादसा हुआ. लेकिन जब सीसीटीवी सामने आया तब पता चला की इसमें पिकअप वाहन चालक की गलती है. किसी की गलती के कारण एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी. इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है.