मुंबई: कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी के बीच महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि राज्य में अभी लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने कहा अभी राज्य सरकार लॉकडाउन लगाने पर कोई विचार नहीं कर रही है. राज्य के लिए मेडिकल ऑक्सीजन की मांग 800 मीट्रिक टन प्रतिदिन से अधिक होने या अस्पतालों में 40 फीसदी से अधिक कोविड बेड भरने पर महाराष्ट्र सरकार लॉकडाउन या लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों पर विचार करेगी. शोधकर्ताओं का दावा- मुंबई में 6-13 जनवरी के बीच कोरोना संक्रमण के मामले चरम पर पहुंच सकते हैं
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोविड-19 मामलों में मौजूदा उछाल फरवरी के मध्य में चरम पर पहुंच सकता है और मार्च के मध्य तक कम हो सकता है. कोविड-19 के मामलों में बेतहाशा वृद्धि के मद्देनजर राज्य के सभी गैर कृषि स्वायत्त विश्वविद्यालय, तकनीकी एवं संबद्ध महाविद्यालय 15 फरवरी तक बंद रहेंगे. जबकि स्कूलों को भी बंद रखा गया है. हालांकि सभी की कक्षाएं ऑनलनाइन तरीके से चलती रहेंगी. इस बीच, बैंकों के कामकाज को भी कम करने की डिमांड बैंक यूनियन कर रहे है.
No consideration of lockdown as of now. Maharashtra govt will consider a lockdown or lockdown-like restrictions after medical oxygen demand for the state goes beyond 800 metric tonnes/ day or more than 40% of Covid beds in hospitals are occupied: Maharashtra Health Department
— ANI (@ANI) January 6, 2022
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 26,538 नये मामले सामने आए जबकि आठ मरीजों की बीमारी से मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नये मामले पिछले दिन की तुलना में 43.71 प्रतिशत बढ़ गए. विभाग ने बताया कि नये मामलों के साथ, राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर 67,57,032 हो गए जबकि मृतक संख्या बढ़कर 1,41,581 हो गई है.
राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के बेहद संक्रामक स्वरूप ओमिक्रॉन के भी 144 नये मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मामले 797 हो गए हैं. मंगलवार को, महाराष्ट्र में 18,466 नये मामले आए थे और 20 मरीजों की मौत हुई थी. वहीं, मुंबई में कोरोना वायरस के मामलों ने एक बार फिर तेजी पकड़ी है, कल 24 घंटे में आर्थिक राजधानी में कोविड केस 15 हजार के पार चले गए और 3 मरीजों की मृत्यु हुई, शहर में संक्रमण दर लगातार बढ़ रही है.