18 साल बाद RCB बनी IPL चैंपियन, विजय माल्या हुए इमोशनल, कहा– बेंगलुरु का सपना हुआ पूरा

Vijay Mallya On RCB Win: IPL 2025 का फाइनल मुकाबला क्रिकेट इतिहास में एक यादगार पल बन गया जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को हराकर पहली बार IPL ट्रॉफी अपने नाम की. यह जीत सिर्फ एक टीम की नहीं, बल्कि लाखों फैंस के लंबे इंतजार और भरोसे की जीत थी. सोशल मीडिया पर जश्न का माहौल छा गया और इस मौके पर RCB के पहले मालिक विजय माल्या का भी इमोशनल पोस्ट सामने आया.

विजय माल्या ने क्या कहा?

विजय माल्या, जिन्होंने 2008 में RCB की स्थापना की थी, ने टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा:

"RCB आखिरकार 18 साल बाद IPL चैंपियन बन गई. पूरे 2025 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा. बैलेंस टीम, बेहतरीन कोचिंग स्टाफ. बहुत-बहुत बधाई! Ee Sala Cup Namde!!"

"जब मैंने RCB बनाई थी तो मेरा सपना था कि IPL ट्रॉफी बेंगलुरु आए. मुझे किंग कोहली को यंगस्टर के रूप में चुनने का सौभाग्य मिला, और उन्होंने 18 साल तक टीम का साथ निभाया. मैंने यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल और मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स को भी टीम का हिस्सा बनाया. आखिरकार, ट्रॉफी बेंगलुरु आई. RCB फैंस इस जीत के हकदार हैं. Ee Sala Cup Bengaluru Baruthe!"

इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट में अपने सपने को लेकर भावुक बात लिखी:


🏆 RCB की जीत: सोशल मीडिया पर छाए जश्न के रंग

  • फैंस ने सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक मनाया जश्न

  • विराट कोहली की आंखें हुई नम, चेहरे पर जीत की मुस्कान और दिल को मिली राहत

  • टीम के पूर्व स्टार्स भी रहे ऐतिहासिक पल के गवाह

इतिहास की रचना

RCB की इस जीत के साथ अब सिर्फ दो टीमें बची हैं — दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स, जो 2008 से IPL का हिस्सा हैं लेकिन अभी तक एक भी बार खिताब नहीं जीत पाईं. वहीं, विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों की मौजूदगी में ट्रॉफी उठाना सभी के लिए बेहद खास और भावुक पल था.