आज से सऊदी अरब में वार्षिक हज यात्रा शुरू हो रही है। यह पवित्र यात्रा इस्लाम के पांच अरकानों में से एक है और हर सक्षम मुसलमान के लिए जीवन में कम से कम एक बार हज करना होता है. हज यात्रा धुल हिज्जा महीने की 8वीं तारीख से शुरू होती है और 12वीं या 13वीं तारीख तक चलती है
...